नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को समन जारी किया है. उन्हें 17 फरवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि दिल्ली शराब नीति […]
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को समन जारी किया है. उन्हें 17 फरवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में जांच कर रही ईडी ने केजरीवाल को 5 बार समन भेजा था. लेकिन केजरीवाल इन समन को राजनीति से प्रेरित बताकर अभी तक जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं. इसे लेकर ईडी ने 3 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर आज अदालत का फैसला आया है.