मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी दल और INDIA गठबंधन को जबरदस्त झटका लगा हैं। महाराष्ट्र के प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी ने खुद को गठबंधन से अलग कर लिया है। सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी दल के साथ बात न बनने पर प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने […]
मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी दल और INDIA गठबंधन को जबरदस्त झटका लगा हैं। महाराष्ट्र के प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी ने खुद को गठबंधन से अलग कर लिया है। सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी दल के साथ बात न बनने पर प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। आज पार्टी ने आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी हैं।
महाराष्ट्र में सभी की नजरें इसपर टिकी थी कि प्रकाश आंबेडकर क्या फैसला लेते हैं, जिसके बाद अब प्रकाश आंबेडकर ने 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
अकोला – प्रकाश आंबेडकर
भंडारा – संजय केवट
यवतमाल – खेमसिंह प्रतापराव पवार
चंद्रपुर – राजेश बेले
अमरावती – कुमारी प्रजक्ता
बल्धाना – वसंत राजाराम
वर्धा – राजेंद्र सालुंके
गडचिरौली – हितेश पांडुरांग
यह भी पढ़े-
महाराष्ट्र में टूट जाएगा INDIA गठबंधन? शिवसेना UBT के इन तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारने से बढ़ी हलचल