Satyendar Jain Case: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. स्वास्थ्य मंत्री का आज सोमवार को पुलिस की रिमांड का आखिरी दिन था, लेकिन अब कोर्ट ने फिर से आप मंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है.

30 मई को हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान सत्येंद्र जैन और उनसे संबंध रखने वाले लोगों के खिलाफ छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपए कैश और सोने के 133 सिक्के जब्त किए गए। इस छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी के दोनो सरकारो (दिल्ली और पंजाब) के पीछे पड़ गए हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि जैन के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे है।

यह भी पढ़े;

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

" Rouse Avenue Court"Delhi NewsMoney LaunderingSatyendar JainSatyendar Jain 14 day judicial custodyआपआप मंत्रीमनी लॉन्ड्रिंग केसराउज एवेन्यू कोर्टसत्येंद्र जैन
विज्ञापन