नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. स्वास्थ्य मंत्री का आज सोमवार को पुलिस की रिमांड का आखिरी दिन था, लेकिन अब कोर्ट ने फिर से आप मंत्री को 14 दिन की न्यायिक […]
नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. स्वास्थ्य मंत्री का आज सोमवार को पुलिस की रिमांड का आखिरी दिन था, लेकिन अब कोर्ट ने फिर से आप मंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है.
बता दें कि 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान सत्येंद्र जैन और उनसे संबंध रखने वाले लोगों के खिलाफ छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपए कैश और सोने के 133 सिक्के जब्त किए गए। इस छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी के दोनो सरकारो (दिल्ली और पंजाब) के पीछे पड़ गए हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि जैन के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें