September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • करोड़ों Jio यूजर्स को झटका, एयरटेल के बाद इन कंपनियों ने भी बढ़ाए रेट, जानिए नए रेट
करोड़ों Jio यूजर्स को झटका, एयरटेल के बाद इन कंपनियों ने भी बढ़ाए रेट, जानिए नए रेट

करोड़ों Jio यूजर्स को झटका, एयरटेल के बाद इन कंपनियों ने भी बढ़ाए रेट, जानिए नए रेट

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : June 29, 2024, 7:55 am IST

नई दिल्ली: Vodafone Idea ने अपने करोड़ों यूजर्स को चौका दिया है। 4 जुलाई से कंपनी के कई प्रीपेड प्लान 11% से 24% तक महंगे हो जाएंगे. इसके अलावा कंपनी ने 5G लॉन्चिंग को लेकर भी बड़ी बात कही है.

एयरटेल और Jio के बाद वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी अपने मोबाइल टैरिफ को बढ़ाने का फैसला किया है। घाटे में चल रही टेलीकॉम कंपनी के नए प्लान 4 जुलाई से लागू होंगे। कंपनी ने करोड़ों यूजर्स को झटका देते हुए अपने प्लान्स की दरें 11 से 24%  तक बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं, बाकी दो प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान भी 22 फीसदी तक महंगे हो गए हैं. एयरटेल और जियो के नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे।

4 जुलाई से महंगे होंगे प्लान

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने कहा, ”कंपनी ने अपने ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए कई सुविधा बड़े प्लान डिजाइन किए हैं। “इस लेवल पर योजनाओं में बदलाव नाममात्र के हैं, जबकि इंटर लेवल के यूजर्स का समर्थन करने और बढ़ते उपयोग के साथ बढ़ती कीमतें जोड़ने के हमारे दर्शन पर कायम हैं।”

Jio Airtel

ये हैं नई रेट

कंपनी ने 28 दिन वाले शुरुआती प्लान की कीमत में 11% की बढ़ोतरी की है.
. कंपनी के 179 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को अब 199 रुपये देने होंगे.
. 459 रूपये वाले प्लान के लिए 509 रूपये खर्च करने होंगे.
. वहीं 1,799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,999 रुपये कर दी गई है.
. पोस्टपेड प्लान 401 रूपये वाले प्लान के लिए 451 रूपये।
. 501 रूपये वाले प्लान के लिए 551 रूपये।
. 601 रूपये वाले फैमिली प्लान के लिए 701 रुपये और 1001 रूपये वाले फैमिली प्लान के लिए 1201 रूपये देने होंगे।

Also read…

Netflix यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में देख सकेंगे फिल्में और वेबसीरीज

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन