Lok Sabha Election 2024 Result: 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के रुझानों में NDA गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। हालांकि विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस कड़ी टक्कर दे रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी स्पष्ट बहुमत हासिल करने में नाकामयाब रही। 2019 के मुकाबले विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर […]
Lok Sabha Election 2024 Result: 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के रुझानों में NDA गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। हालांकि विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस कड़ी टक्कर दे रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी स्पष्ट बहुमत हासिल करने में नाकामयाब रही। 2019 के मुकाबले विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर को भुनाने में कामयाब रहा। आइये जानते हैं वो 5 कारण, जिस वजह से जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया।
चुनाव कैंपेन के दौरान दोनों तरफ से नैरेटिव सेट किया गया लेकिन रिजल्ट से पता चलता है कि विपक्ष आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने के अपने मुद्दे को भुनाने में सफल रहा। वहीं भारतीय जनता पार्टी इसमें चूक गई। पीएम मोदी के ‘ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले’, ‘घुसपैठिये’ ‘मंगलसूत्र’ जैसे शब्द लोगों को खास पसंद नहीं आए।
क्षेत्रीय दलों की वजह से भी बीजेपी को नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सपा, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, तमिलनाडु में डीएमके ने अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर उत्तर प्रदेश से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यूपी को लेकर बीजेपी काफी कॉन्फिडेंस थी लेकिन रिजल्ट सपा के पक्ष में ज्यादा आया है। वहीं महाराष्ट्र में भी उद्धव ठाकरे की शिवसेना मजबूत दिख रही है।
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के पक्ष में भले ही नतीजे नहीं आए हो लेकिन मुस्लिम वोटों को लेकर सर्वे सही साबित हुआ है। नतीजों से साफ़ पता चलता है कि मुस्लिम समुदाय ने INDIA गठबंधन को एकमुश्त वोट किया है।
युवा यानी 18-25 और 25-35 वर्ग के वोटरों ने इंडिया गठबंधन पर भरोसा जताया है। भाजपा के ज्यादातर वोटर 35 साल से ज्यादा उम्र वाले हैं लेकिन युवा वर्ग को बदलाव चाहिए था। यह भी बीजेपी के पिछड़ने का कारण रहा।
लगता है कांग्रेस की न्याय स्कीम पर जनता ने भरोसा कर लिया। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय पूरे चुनाव कैंपेन में ‘5 न्याय, 25 गारंटी’ के वादे पर जोर दिया था। युवा के लिए पहली नौकरी पक्की और महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये देने का वादा किया गया था। कांग्रेस का जनता से वादा असरदार साबित हुआ है।
संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी