Inkhabar logo
Google News
Nifty Rejig: अंबानी को झटका, टाटा को फायदा! अगस्त में निफ्टी में हो सकते हैं ये बदलाव

Nifty Rejig: अंबानी को झटका, टाटा को फायदा! अगस्त में निफ्टी में हो सकते हैं ये बदलाव

नई दिल्ली: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक नियमित आधार पर बदले जाते हैं। अगले बदलावों की घोषणा अगस्त में होने वाली है.

देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई के सूचकांकों में अगले दो महीनों में फेरबदल होने जा रहा है। प्रस्तावित फेरबदल से जहां कुछ शेयरों को फायदा होगा और उन्हें मुख्य सूचकांक निफ्टी 50 में जगह मिलेगी, वहीं कुछ शेयरों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।

जेएम फाइनेंशियल ने क्या दी जानकारी?

अगस्त में होने वाले बदलाव से पहले जेएम फाइनेंशियल ने एक नोट में संभावित शेयरों की जानकारी दी है. निफ्टी इंडेक्स में प्रस्तावित बदलावों की घोषणा अगस्त में की जाएगी, जबकि बदलाव 30 सितंबर से प्रभावी होंगे.निफ्टी इंडेक्स में यह बदलाव औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर किया गया है. इसके मुताबिक, 50 सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों को मुख्य सूचकांक निफ्टी50 में जगह मिलती है।

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, टाटा ग्रुप के ट्रेंट को निफ्टी 50 में जगह मिल सकती है। इसका कुल एमकैप करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये और फ्री फ्लोट मार्केट कैप करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये है. जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक, बीईएल को भी एंट्री मिल सकती है, जिसका बाजार फिलहाल 2.09 लाख करोड़ रुपये है, जबकि इसका फ्री फ्लोट एमकैप करीब 1.03 लाख करोड़ रुपये है।

जोमैटो को भी बाहर निकलना पड़ सकता

फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो को भी बाहर निकलना पड़ सकता है। इस स्टॉक का वर्तमान बाजार पूंजीकरण 1.62 लाख करोड़ रुपये है, जबकि इसका फ्री फ्लोट मार्केट कैप वर्तमान में लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये है. जिन शेयरों को घाटा हो सकता है उनमें रिलायंस की जियो फाइनेंशियल भी शामिल है। इसका कुल मार्केट कैप 2.23 लाख करोड़ रुपये है, जबकि फ्री फ्लोट मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है.

Also read…..

रूस-यूक्रेन युद्ध में दो भारतीय नागरिकों की मौत, भारत हुआ नाराज, विदेश मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला!

 

Tags

belbel share pricebharat electronicsinkhabarltimindtreeLTIMindtree sharenifty 50Nifty50nsetoday inkhabar newstrenttrent share pricezomato
विज्ञापन