मुंबई. पीएम मोदी ने लंदन में कार्यक्रम के एक दौरान भारत में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर दुख जताया था. इसको लेकर एनडीए के घटक दल शिवसेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक प्रकाशित लेख में पीएम मोदी को मौनी बाबा की संज्ञा दी गई. सामना ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि मौनी बाबा को भारत की घटनाओं की विदेशों में जाकर ही याद आती है. जबकि इन्हीं घटनाओं पर वो भारत में चुप्पी साधे रहते हैं.
शिवसेना ने सामना में लिखा मोदी देश में तो ‘मौनी बाबा’ हैं, पर विदेश में जाकर बोलते हैं. पार्टी के मुखपत्र सामना में मनमोहन मोदी नामक हेडलाइन दी है शिवसेना ने कहा कि देश की राजधानी लंदन, न्यूयॉर्क, टोक्यो या पेरिस है, या फिर दिल्ली को अब एक विदेशी शहर के रूप में परिवर्तित कर देना चाहिए. इस लेख में मनमोहन सिंह के उस सलाह का जिक्र भी किया गया है जिसमें मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को उस सुझाव का पालन करने के लिए कहा है जो उन्होंने मनमोहन सिंह को दिया था.
शिवसेना ने कहा कि मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को सलाह दी है कि पूरा देश यही महसूस कर रहा है कि पीएम को देश में चल रहे मुद्दों पर बोलना चाहिए. हालांकि लेख में आगे कहा गया है कि मनमोहन सिंह ने जो कहा है वह आधा सच है. मोदी भारत में एक मौनी बाबा बन जाते हैं, लेकिन विदेशों में इन मुद्दों पर खूब बात करते हैं.
सामना ने आगे लिखा कि भारत में जो कुछ भी होता है उसे देखकर वह घृणा महसूस करते हैं और फिर वह विदेश जाते हैं और वहां घरेलू मुद्दों पर बात करते हैं. उन्हें भारत में इन मुद्दों पर बात करना अच्छा नहीं लगता है. प्रधानमंत्री ने भारत में हो रहे रेप के बारे में लंदन में बात की, यह उनके संवेदनशील दिमाग का हिस्सा है.
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बोले- प्रधानमंत्री जी लोगों को राशन चाहिए, भाषण नहीं
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…