शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘मौनी बाबा’ को विदेश में याद आती हैं भारत की घटना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शिवसेना ने बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें मौनी बाबा करार दिया है. शिवेसना ने पीएम पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री घरेलू मुद्दों पर तभी बोलते हैं जब वह विदेश में होते हैं. शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में इस लेख को मनमोहन मोदी हेडलाइन दी गई है. शिवसेना, बीजेपी, पीएम मोदी, मौनी बाबा

Advertisement
शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘मौनी बाबा’ को विदेश में याद आती हैं भारत की घटना

Aanchal Pandey

  • April 22, 2018 12:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. पीएम मोदी ने लंदन में कार्यक्रम के एक दौरान भारत में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर दुख जताया था. इसको लेकर एनडीए के घटक दल शिवसेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक प्रकाशित लेख में पीएम मोदी को मौनी बाबा की संज्ञा दी गई. सामना ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि मौनी बाबा को भारत की घटनाओं की विदेशों में जाकर ही याद आती है. जबकि इन्हीं घटनाओं पर वो भारत में चुप्पी साधे रहते हैं.

शिवसेना ने सामना में लिखा मोदी देश में तो ‘मौनी बाबा’ हैं, पर विदेश में जाकर बोलते हैं. पार्टी के मुखपत्र सामना में मनमोहन मोदी नामक हेडलाइन दी है शिवसेना ने कहा कि देश की राजधानी लंदन, न्यूयॉर्क, टोक्यो या पेरिस है, या फिर दिल्ली को अब एक विदेशी शहर के रूप में परिवर्तित कर देना चाहिए. इस लेख में मनमोहन सिंह के उस सलाह का जिक्र भी किया गया है जिसमें मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को उस सुझाव का पालन करने के लिए कहा है जो उन्होंने मनमोहन सिंह को दिया था.

शिवसेना ने कहा कि मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को सलाह दी है कि पूरा देश यही महसूस कर रहा है कि पीएम को देश में चल रहे मुद्दों पर बोलना चाहिए. हालांकि लेख में आगे कहा गया है कि मनमोहन सिंह ने जो कहा है वह आधा सच है. मोदी भारत में एक मौनी बाबा बन जाते हैं, लेकिन विदेशों में इन मुद्दों पर खूब बात करते हैं.

सामना ने आगे लिखा कि भारत में जो कुछ भी होता है उसे देखकर वह घृणा महसूस करते हैं और फिर वह विदेश जाते हैं और वहां घरेलू मुद्दों पर बात करते हैं. उन्हें भारत में इन मुद्दों पर बात करना अच्छा नहीं लगता है. प्रधानमंत्री ने भारत में हो रहे रेप के बारे में लंदन में बात की, यह उनके संवेदनशील दिमाग का हिस्सा है.

48 सांसदों-विधायकों पर दर्ज हैं महिला अपराध के मामले, बीजेपी के 12 तो कांग्रेस के 4 नेताः ADR रिपोर्ट

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बोले- प्रधानमंत्री जी लोगों को राशन चाहिए, भाषण नहीं

Tags

Advertisement