September 8, 2024
  • होम
  • चुनाव परिणाम के बाद पहली बार दिल्ली आएंगे शिवराज, नड्डा से होगी मुलाकात, नई जिम्मेदारी पर चर्चा

चुनाव परिणाम के बाद पहली बार दिल्ली आएंगे शिवराज, नड्डा से होगी मुलाकात, नई जिम्मेदारी पर चर्चा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : December 18, 2023, 3:55 pm IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आएंगे. इस दौरान वह दोपहर 12 बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद यह शिवराज सिंह चौहान का पहला दिल्ली दौरा होगा.

कार्यालय ने दी जानकारी

शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे आज शाम को दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. हालांकि बाद में उनके कार्यालय की जानकारी दी गई कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. अब वे मंगलवार को दिल्ली जाएंगे.

नड्डा से होगी मुलाकात

मालूम हो कि दिल्ली दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बीते दिनों जेपी नड्डा से एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान की नई भूमिका को लेकर सवाल किया गया था तब उन्होंने कहा था कि हम उनके कद के हिसाब से काम देंगे. हम इनके अनुभव का अच्छे से उपयोग करेंगे.

मामा का रिश्ता प्रेम का..

विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भाई-बहन का रिश्ता हो या फिर मामा-भांजे का. मैंने पहले भी कहा था कि भाई का रिश्ता विश्वास और मामा का रिश्ता प्रेम का होता है. ये जो संबंध है, वो बहुत स्वाभाविक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में कई पुराने और अनुभवी साथी चुनकर आए हैं. इसके साथ ही विधानसभा में नई पीढ़ी का भी अच्छा समावेश दिख रहा है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन