नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह का अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है। कभी वो भावुक हो जाते है तो कभी लोगों के बीच गीत गाते है। अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपना तेवर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर जिले के भेरुंदा पहुंचे थे। जहां पर बैंड-बाजा संचालकों ने नए नियम कानून को लेकर शिवराज सिंह को अगवत कराया। जिसके बाद पूर्व सीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सीहोर पहुंचने के बाद बैंड-बाजा संचालकों ने नए नियम कानून को शिवराज सिंह को अगवत कराया। जिसके बाद पूर्व सीएम ने शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन देते हुए कहा कि डीजे पर प्रतिबंध है। आप लोग बैंड बजाएं, ढोल बजाए, ताशे बजाए कोई नहीं रोकेगा। कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा। इस दौरान शिवराज सिंह ने भेरुंदा में रोड स्वीपिंग और सफाई लिफ्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने लाडली बहनों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
बता दे कि प्रदेश की मोहन यादव की सरकार ने लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर रोक लगा दिया है। इस आदेश के अनुसार धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर अगर तय डेसिबल से अधिक आवाज में बजता सुनाई देगा तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया है। वहीं सीएम मोहन यादव ने कहा था कि हमें एक तय समय और आवाज में ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना चाहिए। कानून का पालन सबको करना चाहिए। इस मामले को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे।
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…