Shivraj Singh Chouhan Attacks Congress: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मौजूदा सीएम कमलनाथ पर किसानों की कर्जमाफी के वादे और प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव तक मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में कमलनाथ सरकार ने दो-दो लाख रुपये नहीं डाले तो वह सरकार ठप करवा देंगे.
नई दिल्लीः पिछले साल मध्य प्रदेश में कांग्रेस से मिली हार के बाद प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले कुछ समय के लिए शांत हो गए थे, लेकिन अब वह मौजूदा कमलनाथ सरकार पर हमलावर हो गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव तक मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में कमलनाथ सरकार ने दो-दो लाख रुपये नहीं डाले तो वह सरकार ठप करवा देंगे. मालूम हो कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत का प्रमुख कारण किसानों के कर्ज माफ करने के वादे को माना जा रहा है. कांग्रेस ने अपनी घोषणापत्र से लेकर चुनावी रैली में भी किसानों से बार-बार कहा कि वह विधानसभा चुनाव जीतने के बाद किसानों के कर्ज माफ कर देगी. सरकार बनने के अगले दिन ही कर्जमाफी से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. हालांकि किसानों के कर्ज माफ कब तक होंगे. इसकी सटीक तारीख अब तक सामने नहीं आ पाई है.
Crime in Bihar: नीतीश कुमार सरकार में बिहार बना जंगलराज, पेट्रोल पंप पर लूट और फायरिंग में एक की मौत