Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवराज सिंह चौहान का बढ़ा कद, PM मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

शिवराज सिंह चौहान का बढ़ा कद, PM मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग ग्रुप का गठन किया है. ये मॉनिटरिंग ग्रुप पीएम द्वारा घोषित योजनाओं तथा केंद्रीय बजट और परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगा.इस मॉनिटरिंग ग्रुप की पहली बैठक 18 अक्टूबर को पीएम कार्यालय (पीएमओ) में हुई थी. इसमें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष […]

Advertisement
PM Narender Modi
  • October 21, 2024 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग ग्रुप का गठन किया है. ये मॉनिटरिंग ग्रुप पीएम द्वारा घोषित योजनाओं तथा केंद्रीय बजट और परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगा.इस मॉनिटरिंग ग्रुप की पहली बैठक 18 अक्टूबर को पीएम कार्यालय (पीएमओ) में हुई थी. इसमें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष समेत सरकार के सभी सचिव हाइब्रिड मोड में बैठक में शामिल हुए थे. मॉनिटरिंग ग्रुप की हर महीने साउथ ब्लॉक स्थित पीएमओ में बैठक होगी. इसमें सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और उन्हें अमलीजामा पहनाया जाएगा.

परियोजनाओं पर रखेंगे नजर

सरकार ने अब तक मॉनिटरिंग ग्रुप पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है. परंतु पीएम पोर्टल पर मौजूद सभी योजनाओं पर शिवराज सिंह चौहान नजर रखेंगे. इस दौरान सचिव शिवराज सिंह चौहान को सभी परियोजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. कौन सी परियोजनाए पिछड़ रही हैं औरउन्हें बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते है, इसपर विचार होगा.

चिंतित हैं PM मोदी

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी रोजमर्रा के प्रशासन और वैश्विक मामलों में अपनी भागीदारी के कारण सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी को लेकर चिंतित हैं. वह कई मीटिंग में इस बात को बोल चुके है. बता दें PM मोदी ने एक मॉनिटरिंग ग्रुप का गठन किया है. जिसके अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान हैं.

ये भी पढ़े:हरियाणा में विभागों का बंटवारा,CM सैनी ने अपने पास रखे 2 विभाग, जानें किसे क्या मिला

Advertisement