लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी है ऐसे में BJP को रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग में अच्छी पैठ रखने वाले ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुभासपा को एनडीए में शामिल करने में सफल हो गई है .अब इसपर समाजवादी पार्टी के […]
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी है ऐसे में BJP को रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग में अच्छी पैठ रखने वाले ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुभासपा को एनडीए में शामिल करने में सफल हो गई है .अब इसपर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राजनीतिक गलियारों में चल रही अटकलों के बीच रविवार (16 जुलाई) को तब विराम लग गया, जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गए. गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजभर एनडीए में शामिल होने से गठबंधन को मजबूती मिलेगी.
अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुलाकात की एक तस्वीर साझा किया, जिसमे राजभर के साथ उनके बेटे अरविंद राजभर भी नजर आ रहे हैं. शाह ने कैप्शन में लिखा, “श्री ओपी राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA परिवार में शामिल होने का फैसला किया है. मैं उनका स्वागत करता हूं. राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को और मजबूती मिलेगी साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण के लिए किये जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.
सपा नेता शिवपाल ने राजभर पर तंज भरे लजहे में कहा, ओम प्रकाश राजभर का अब कोई ठिकाना नहीं, वह कब कहां चले जाएं कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा “बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए. अब समाज इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं. अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे.” इस दौरान सुभासपा प्रमुख का एक वीडियो भी शिवपाल यादव ने शेयर किया है.
बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए। अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं। अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे। pic.twitter.com/1XuNGrxQ7n
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 17, 2023
सिंदूर मंगलसूत्र ना हो तो प्लॉट खाली है… बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बवाल