लखनऊ: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव होने के बाद समाजवादी पार्टी में चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच तना-तनी का माहौल है. दोनों के बीच ये तनाव किसी से छिपा नहीं है और अब तो यह खुलकर सबके सामने आ गया है। एक तरफ जहां अखिलेश यादव कहते हैं कि जो बीजेपी से मिलेगा तो सपा में नहीं रहेगा तो वहीं दूसरी तरफ एक इंटरव्यू में बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश को लगता है कि मैं बीजेपी के संपर्क में हूं तो वह मुझे विधानमंडल से बाहर क्यों नहीं करते?. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर अपनी आगे की रणनीति को लेकर कहा कि वह वक्त आने पर सब बताएंगे?
एक इंटरव्यू में शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश को लगता है. कि मैं गलत हूं तो मुझे विधानमंडल दल से बाहर कर दें. उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने लेकिन समाजवादी के विधायकों की बैठक में उन्हें नहीं बुलाया गया। मैं सपा के 111 विधायकों में से एक हूं. इसके साथ ही से शिवपाल ने कहा कि वह जल्द ही आजम खान से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि आजम के साथ गलत हो रहा है और अखिलेश ने उनके लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि सपा उन सभी लोगों के साथ गलत कर रही है जिन्होंने पार्टी के लिए खून-पसीने से मेहनत की.
जब शिवपाल यादव से बीजेपी में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने न तो इसे खारिज किया और न ही स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वह इसका जवाब सही समय पर देंगे। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता के बयान पर तटस्थ रहते हुए उन्होंने इसका समर्थन किया। शिवपाल यादव को लेकर खबरें तेज है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी उनकी तरफ से कोई साफ जवाब नहीं आया है. वही अखिलेश ने बुधवार को साफ कहा किजो बीजेपी में शामिल होगा, उसके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है.
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…