नई दिल्ली. देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी हो गई है. इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश में जहां एक और सपा और बसपा गठबंधन के लिए तैयार हैं वहीं अब एक और गठबंधन तैयार होने की भी खबरे आ रही हैं. अटकलें हैं कि शिवपाल यादव की प्रगतिशिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी अब गठबंधन कर सकती है. उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ खड़े होने के लिए ये मोर्चा तैयार किया जा रहा है. दरअसल उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन होने वाला है. लेकिन इस गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा जा रहा है.
दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन के लिए कांग्रेस को लेकर सक्रियता नहीं दिखाई है. यही कारण है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपनी मजबूती बनाने के लिए नई तैयारियों में जुट गई है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस जल्द ही शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है. इसके लिए कांग्रेस संभावनाओं की तलाश में जुट गई है. बता दें कि अभी तक न सपा-बसपा और न ही किसी और पार्टी ने अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया है.
वहीं सूत्रों का दावा है कि शिवपाल यादव अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गठन के बाद से ही कांग्रेस के साथ जुड़ने का मन बना रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को अपना संदेश भेजा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया से शिवपाल यादव ने हाल ही में बातचीत भी की थी. माना जा रहा है कि एनडीए के खिलाफ सपा-बसपा गठबंधन से अलग शिवपाल यादव भी कांग्रेस संग अपना मोर्चा खड़ा करेंगे. सूत्रों का दावा है कि शिवपाल तीन दिन पहले दिल्ली में थे जहां उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर मंथन किया. खास बात ये है कि शिवपाल यादव पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी को हराने के लिए वो किसी भी गठबंधन के साथ जा सकते हैं. यदि उन्हें महागठबंधन में सम्मानजनक सीटें मिली तो वो इसके साथ भी जुड़ जाएंगे और ऐसा नहीं हुआ तो उनके लिए दूसरे विकल्प भी खुले हुए हैं.
JDU Opposes Triple Talaq Bill: तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में एनडीए के खिलाफ वोटिंग करेगी जदयू
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…