लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन हुआ. इस पार्टी में शिवपाल सिंह की पार्टी की अंदरूनी कलह नजर आई तो वहीं दिल्ली से स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे कुमार विश्वास भी अपने दुखों को बयां करते दिखाई दिए. शिवपाल सिंह ने अपने जन्मदिन पर माहौल को रोमांचक बनाने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसकी शान थे कुमार विश्वास. इस समारोह में कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं की पंक्तिओं के जरिए खुद के राजनीति जीवन और शिवपाल सिंह के प्रति संवेदना व्यक्त की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवपाल सिंह के जन्मदिन के मौके पर काफी भीड़ थी इस दौरान कुमार विश्वास अपनी कविता के जरिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि मैं और शिवपाल जी अपनी अपनी पार्टी के आडवाणी हो गए हैं. जिसके बाद सभी लोग जोर जोर के ठहाके लगाने लगते हैं. इसके आगे कुमार विश्वास कहते हैं हम दोनों सिर्फ मुख्यमंत्री के बनाने का काम करते हैं. इतना ही नहीं कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि पहले ‘मेरे लफ्जों पे मरते थे वो अब कहते हैं…मत बोलो’. कुमार विश्वास ने इस पंक्ति के जरिए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
समाजवादी पार्टी के बीच मचे पिछले साल के घमासान के बाद एक बार फिर शिवपाल सिंह ने बयान दिया कि वो आज भी अपने बड़े भाई मुलायम सिंह के साथ हैं. मीडिया के द्वारा नई पार्टी बनाए जाने पर शिवपाल सिंह ने कहा कि वो समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के आज्ञाकारी हैं वो अभी भी वही करेंगे जो उनके भाई कहेंगे. बता दें शिवपाल सिंह ने नई पार्टी बनाए जाने के संकेतों को नकारा है. गौरतलब है कि वहीं कुमार विश्वास राज्यसभा चुनावों के बाद से पार्टी के संयोजक और आप से खफा चल रहे हैं. कुमार विश्वास ने लाभ के पद मामले में 20 अयोग्य विधायकों पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि मैंने मैंने नियुक्ति को लेकर सुझाव दिए थे, लेकिन पार्टी में उनकी नहीं सुनी गई.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…