शिवपाल बनाम अखिलेश- मैनपुरी में हो सकती है चाचा-भतीजे की टक्कर

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरियां कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद खाली हुई मैनपुरी की लोकसभा सीट को लेकर यादव परिवार मे हड़कंप मच सकता है। जहाँ एक ओर […]

Advertisement
शिवपाल बनाम अखिलेश- मैनपुरी में हो सकती है चाचा-भतीजे की टक्कर

Farhan Uddin Siddiqui

  • November 9, 2022 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरियां कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद खाली हुई मैनपुरी की लोकसभा सीट को लेकर यादव परिवार मे हड़कंप मच सकता है। जहाँ एक ओर भाजपा यादव परिवार के प्रत्याशी के नाम को लेकर उत्सुक है, वहीं उम्मीदवार के नाम को लेकर अभी सपा एवं प्रसपा दोनों ने कुछ भी साफ नहीं किया है।

क्या कह रहें हैं शिवपाल?

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव गोरखपुर एक निजी कार्यक्रम को लेकर पहुंचे। जहाँ पार्टी के कार्यकर्ताओं नें उन्हें फूल माला से लाद दिया वहीं शिवपाल यादव के शब्दों नें आने वाले चुनावों को लेकर आशंकाएं पैदा कर दीं। उन्होने कहा कि, प्रसपा नगर निकाय चुनाव एवं मैनपुरी उपचुनाव में जीतने का सम्पूर्ण प्रयास करेगी। साथ ही उन्होने कहा कि प्रसपा प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव लड़ेगी।

सपा आज करेगी प्रत्याशी का ऐलान।

मैनपुरी संसदीय उपचुनाव को लेकर भाजपा की माथापच्ची लगातार जारी रहेगी। भाजपा का रुख तब तक स्पष्ट नहीं होगा जब तक समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी का नाम स्पष्ट न कर दे।यदि सूत्रों की माने तो सपा की बैठकों में प्रत्याशी का नाम फाइनल होने की चर्चा है। प्रत्याशी के नाम को लेकर भाजपा एवं सपा दोनो ही दल आज उम्मीदवार का नाम फाइनल कर सकते हैं।
मैनपुरी की चुनावी रणभूमि मे यदि शिवपाल कूद जाते हैं तो, भाजपा की जीत के आसार ज्यादा होने की संभावना है। आने वाले समय में शिवपाल का रुख इस उपचुनाव के परिणामों पर मोहर लगाएगा।
अखिलेश यादव सोमवार को सैफई पहुंच गए थे, मंगलवार वह पूरे दिन सैफई मे ही रहे लेकिन उन्होने मैनपुरी में प्रत्याशी को लेकर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।

Advertisement