देश-प्रदेश

Shiv Sena SC Hearing: शिंदे-उद्धव विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए किसने क्या दलील दी?

Shiv Sena SC Hearing:

मुंबई। आज सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर सुनवाई हुई। जिसमें उद्धव गुट की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि शिवसेना से अलग हुए 16 विधायकों को अयोग्य करार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह से लंबे समय तक अयोग्य लोगों को नहीं रहने देना चाहिए। इसके जवाब में शिंदे गुट की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील हरीश साल्वे ने पक्ष रखा।

उद्धव गुट की तरफ से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल की दलील-

सिब्बल- शिवसेना से अलग होने वाले विधायक अयोग्य हैं। उन्होंने अभी किसी दल के साथ विलय भी नहीं किया है।

सिब्बल- मैं कोर्ट में राज्यपाल पर कुछ बिंदु रखना चाहता हूँ। केस सुप्रीम कोर्ट में लंबित रहते दूसरे गुट को आमंत्रित कर दिया। फिर स्पीकर ने भी उन्हें वोट डालने का मौका दे दिया

सिब्बल- सभी बिंदुओं पर कोर्ट को फैसला लेना है। सुप्रीम कोर्ट विधानसभा से सभी रिकॉर्ड तलब कर ले और उन्हें देखे। ये भी देखे कि इस मामले में कब क्या कार्रवाई हुई? और किस तरह से कार्रवाई हुई?

सिब्बल- अयोग्य लोगों को इस तरह लंबे समय तक नहीं रहने देना चाहिए. जल्द सुनवाई हो.

एकनाथ शिंदे गुट से पेश हुए वकील हरीश साल्वे की दलील-

साल्वे- मैं कोर्ट में तथाकथित पापियों की तरफ से पेश हुआ हूँ। क्या किसी भी पार्टी में रहते हुए नेता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है? क्या ये नहीं बताया जा सकता है कि अब आपको बहुमत का समर्थन नहीं है?

साल्वे- एक राजनीतिक पार्टी को भी लोकतांत्रिक तरीके से ही चलना चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश- इस पर हमारी कुछ शंकाएं हैं। ये राजनीतिक मुद्दा है इसीलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। लेकिन पार्टी में बंटवारे के बिना व्हिप जारी होने का क्या परिणाम होगा?

साल्वे- किसी भी सदस्य की सदस्यता तभी जाती है जब कोई पार्टी छोड़ दे या व्हिप के खिलाफ वोट करे। लेकिन क्या जिसे 15-20 विधायकों का भी समर्थन न हो, उसे कोर्ट के ज़रिए वापास लाया जा सकता है?

मुख्य न्यायाधीश – ये अलग मसला है।

मुख्य न्यायाधीश- मैंने पहले कर्नाटक केस में कहा था कि ये सब विवाद पहले हाईकोर्ट में तय होना चाहिए। लेकिन आप सीधे सुप्रीम कोर्ट आ गए।

साल्वे- ये परिस्थितियों की ज़रूरत थी कि डिप्टी स्पीकर को तुरंत कार्रवाई से रोका जाए। लेकिन फिर दूसरे पक्ष ने कई तरह की मांगें यहां रख दीं।

साल्वे- सुप्रीम कोर्ट के सामने पहले से रखी गई कई मांगें अब पूरी तरह अर्थहीन हो गई हैं। सुनील प्रभु की याचिका देखिए।

मुख्य न्यायाधीश- आज हमारे सामने सभी याचिकाएं नहीं रखी हैं।

साल्वे- विधनसभा स्पीकर के निर्वाचन को चुनौती दी गई है, लेकिन इसके लिए सही आधार नहीं बताए गए हैं। अब और कुछ याचिकाएं भी दाखिल हो गई हैं। अगर कोर्ट इन्हें बी सुनना चाहता है, तो हमें सब पर जवाब दाखिल करने के लिए कम से कम एक हफ्ते का समय दीजिए।

मुख्य न्यायाधीश- बेहतर तो होता अगर आज हम सुनवाई के कानूनी बिंदु तय कर पाते। ठीक है हम इस सुझाव से सहमत हैं। दोनों पक्ष अब एक-एक पेपरबुक (फ़ाइल) जमा करें।

सुप्रीम कोर्ट- सभी दलीलों को लिखते हुए हमारे सामने 2 पेपरबुक जमा हों।

साल्वे- हम अगले हफ्ते जवाब देंगे। अगस्त में सुनवाई हो

मुख्य न्यायाधीश- हो सकता है बाद में इस मामले को संविधान पीठ को सौंपने की ज़रूरत पड़े। हमें इस पर भी विचार करना चाहिए।

सॉलिसीटर- पहले एक विचारधारा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा गया। फिर बाद में दूसरे के साथ सरकार बनाई गई। उसे लेकर पार्टी के भीतर मतभेद था।

मुख्य न्यायाधीश- आप सभी लोग मंगलवार तक अपनी लिखित दलीलें जमा करवा दीजिए। मैं अब एक बेंच का गठन करूंगा।

शिंदे गुट की एक और जीत

बता दें कि 12 सांसदों के समर्थन मिलने के बाद संसद में एकनाथ शिंदे गुट को मान्यता मिल चुकी है। मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा के ट्रेडमार्क पर विवाद, 30 जनवरी 2025 को होगी सुनवाई

मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…

7 hours ago

नीरव मोदी और विजय माल्या की संपत्ति सरकार ने की बैंकों के हवाले

वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…

7 hours ago

फिर से हुई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, नेपाल ने किया चारों खाने चित्त

सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…

7 hours ago

रोहित-गंभीर के रिश्ते हुए खराब, इस पूर्व खिलाड़ी ने किया दावा

पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…

7 hours ago

रैपर बादशाह का कटा चालान, Wrong साइड में चलाई गाड़ी

बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…

8 hours ago

CBSE ने दो स्कूल के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, जाने यहां उनके नाम

CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…

8 hours ago