शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी: मुंबई। शिवसेना में एकनाथ शिंदे समेत 35 से अधिक विधायकों की हुई बगावत को लेकर आज मुंबई के शिवसेना भवन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत समेत कई बड़े नेता शामिल है। इसी दौरान सीएम उद्धव ने बागी विधायकों […]
मुंबई। शिवसेना में एकनाथ शिंदे समेत 35 से अधिक विधायकों की हुई बगावत को लेकर आज मुंबई के शिवसेना भवन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत समेत कई बड़े नेता शामिल है। इसी दौरान सीएम उद्धव ने बागी विधायकों निशाना साधते हुए कहा कि वो सभी इस वक्त सुलगते बम पर बैठे है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मिति से प्रस्ताव पास कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बागियों पर फैसला लेने का अधिकार दिया गया। कार्यकारिणी ने उद्धव के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया।
शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे गुट को बालासाहेब का नाम इस्तेमाल नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के अंदर अगर हिम्मत है तो अपने पिता के नाम पर वोट मांगे। बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास जाने का फैसला किया गया।
जानकारी के मुताबिक बागी नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के नाम से अपना गुट बनाया है। बताया जा रहा है कि इस गुट में सभी बागी विधायक शामिल होंगे। गौरतलब है कि इससे पहले शिंदे ये दावा कर चुके हैं कि उनके पास 50 से अधिक विधायकों का समर्थन है, जिसमें शिवसेना से करीब 38 विधायक हैं।
राजनीतिक घमासान के बीच असम के गुवाहाटी में डेरा जमाए एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में हमारे आवास और दफ्तर के बाहर की सुरक्षा हटा ली गई है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर शिंदे गुट ने मुख्यमंत्री उद्धव और राज्य के गृह विभाग को चिट्ठी लिखकर अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि शिवसैनिकों के बवाल की आशंका के बीच के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। इस तोड़फोड़ का सीधा आरोप शिवसैनिकों पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ करने वाले लोगों के हाथों में बाला साहेब के पोस्टर और शिवसेना के झंडे थे। इस दौरान वो उद्धव हम तुम्हारे साथ नारे लगा रहे थे।
बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ को सही ठहराते हुए शिवसेना के बड़े नेता चंद्रकांत जाधव ने कहा कि ये सिर्फ एक्शन का रिएक्शन है। सभी बागियों को शिवसेना की भाषा में जवाब दिया जायेगा और अब ये रिएक्शन पूरे महाराष्ट्र में दिखेगा।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें