मुंबई: राजधानी मुंबई के वर्ली हिट एंड रन एक्सीडेंट मामले में मुख्य आरोपी शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई: राजधानी मुंबई के वर्ली हिट एंड रन एक्सीडेंट मामले में मुख्य आरोपी शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मिहिर शाह की मां-बहन दोनों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी मिहिर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया था.
आपको बता दें कि सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह पर अपनी तेज रफ्तार BMW से एक महिला को कुचलने का आरोप है. 24 वर्षीय मिहिर ने 7 जुलाई को अपनी सफेद BMW से वर्ली के अटरिया मॉल के पास एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी. इस स्कूटर 50 वर्षीय प्रदीप नखवा चला रहे थे और पीछे उनकी 45 वर्षीय पत्नी कावेरी बैठी थीं. इस हादसे में पुलिस ने क्षतिग्रस्त BMW को दुर्घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर बरामद किया. जुहू में एक पार्टी में शामिल होने के बाद मिहिर शाह वापस लौट रहा था. वहीं हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन अब पुलिस ने मिहिर को अरेस्ट कर लिया है.
इससे पहले सोमवार को आरोपी मिहिर शाह के खिलाफ एलओसी जारी किया गया था. वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने पांच टीमें गठित की थीं. इस मामले में इससे पहले आरोपी के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि 8 जुलाई को मुंबई के शिवडी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई.