BJP पर बरसे शिवसेना नेता संजय राउत, गुजरात चुनाव ट्रेलर, राजस्थान उपचुनाव इंटरवल, 2019 में दिखेगी पूरी फिल्म

शिवसेना और एनडीए के बीच दरार और गहराती दिख रही है. शिवसेना के नेता एनडीए पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने राजस्थान उपचुनाव के परिणाणों और बजट को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए जोरदार हमला बोला. तो वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी एनडीए का साथ छोड़ने के संकेत दे चुके हैं

Advertisement
BJP पर बरसे शिवसेना नेता संजय राउत, गुजरात चुनाव ट्रेलर, राजस्थान उपचुनाव इंटरवल, 2019 में दिखेगी पूरी फिल्म

Aanchal Pandey

  • February 2, 2018 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः एनडीए और शिवसेना के बीच मतभेद साफ नजर आने लगा है. शिवसेना की तरफ से एनडीए के साथ गठबंधन खत्म करने के संकेत कई बार आ चुके हैं. शुक्रवार को भी शिवसेना के नेता संजय राउत ने बजट को लेकर बीजेपी पर तंज तो कसा ही साथ ही राजस्थान उपचुनाव के परिणामों पर भी चुटकी ली. राजस्थान उप चुनाव में बीजेपी की हार पर संजय राउत ने कहा कि गुजरात चुनाव तो ट्रेलर था, राजस्थान उपचुनाव इंटरवल और अब 2019 में पूरी फिल्म आएगी.

वहीं बजट को लेकर भी संजय राउत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बजट केवल कागजों पर ही अच्छा है, पूरे देश भर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार इस मामले को लेकर सजग नहीं दिख रही है. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि शिवसेना अकेले ही चुनाव लड़ेगी. हम अपने संकल्पों से पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कमान से निकला तीर वापस नहीं आता. बता दें कि शिवसेना पहले भी एनडीए के साथ गठबंधन खत्म करने के संकेत दे चुकी है. वहीं चंद्रबाबू नायडू भी तेलुगुदेशम पार्टी का एनडीए के साथ छोड़ने के संकेत दे चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी पर गठबंधन धर्म ना निभाने आरोप लगाया था. वहीं तेलुगुदेशम पार्टी के सांसद वेंकटेस ने कहा कि हमारे पास तीन रास्ते हैं एक कोशिश करो और बने रहो, दूसरा सांसदों का इस्तीफा और तीसरा गठबंधन से अलग होना.

यह भी पढ़ें- शिवसेना के बाद अब TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दिए BJP के साथ गठबंधन खत्म करने के संकेत

NDA से अलग होगी शिवसेना, कार्यकारिणी की बैठक में फैसला, 2019 में अकेले लड़ेगी लोकसभा और विधानसभा चुनाव

Tags

Advertisement