नई दिल्ली. शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. शिवसेना का कहना है कि 2014 में आम चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने अनगिनत वादे किए लेकिन अब अगर उनसे कोई उन वादों के बारे में कोई पूछता है तो उसे देशद्रोही करार दिया जाता है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग के बयान का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना पर साधा. शिवसेना ने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा अब लोगों के सामने आ चुका है.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा, एक ऐसा देश जहां पर नेता शपथ लेने के बाद झूठ बोलते हैं. जिनके लिए चुनाव सुधार और आचार संहिता दिखावा है. वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के मुताबिक अगर महाराष्ट्र चुनाव आयोग का ये कहना है कि झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दलों को अवैध करना चाहिए तो बीजेपी वो पहली पार्टी होगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान खोखले वादे किए. बीजेपी अपने किए वादों को आज तक पूरा करने में नाकाम रही है. हाल ही में राज्य के निर्वाचन आयुक्त जे एस सहारिया ने कहा कि उनका विचार है कि उन राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर देना चाहिए जो चुनाव के दौरान वादे करते हैं और बाद में उन्हें पूरा नहीं करते.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के मुताबिक, बीजेपी की सरकारों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि जमीनी हकीकत क्या है. बीजेपी सिर्फ सपना बेच रही है, पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं घरेलू गैस की कीमत हर दिन बढ़ रही. भारतीय जनता पार्टी सरकार चाहे धारा 370 का मुद्दा हो या फिर भ्रष्टाचार लगातार हर मोर्चे पर विफल रही है.
गुजरात के गिर में वायरस की चपेट में आकर हुई 21 शेरों की मौत, अमेरिका से मंगवाई गई वैक्सीन
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…