मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. राज्य में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस बीच iTV ने महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए जनता की पहली पसंद कौन है, इसे लेकर एक सर्वे किया है. आइए […]
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. राज्य में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस बीच iTV ने महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए जनता की पहली पसंद कौन है, इसे लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
महाराष्ट्र का अगला सीएम किसे देखना चाहते हैं?
एकनाथ शिंदे- 25%
उद्धव ठाकरे- 25%
देवेंद्र फडणवीस- 44%
सुप्रिया सुले- 2%
कह नहीं सकते- 4%
आप महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनते देखना चाहते हैं?
महायुति- 63%
महा विकास अघाड़ी- 33
कह नहीं सकते- 4
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में महायुति को नुकसान हुआ था, क्या विधानसभा चुनाव पर इसका असर पड़ेगा?
हां-37%
नहीं- 61%
कह नहीं सकते- 2%
ओवैसी फैक्टर महाराष्ट्र चुनाव में किसे नुकसान पहुंचाएगा?
महाविकास अघाड़ी- 52%
महायुति- 26%
कह नहीं सकते- 21%
नई किताब, नया विवाद; महाराष्ट्र में BJP की लुटिया डुबाएगी अनिल देशमुख की आत्मकथा, फडणवीस तो गए समझो