मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन से बगावत कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले सीएम एकनाथ शिंदे की कैबिनेट का विस्तार टल गया है। बताया जा रहा है कि अब शिवसेना पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही नए मंत्री शपथ लेंगे। हालांकि बीजेपी और शिवसेना के शिंदे गुट के बीच मंत्रियों के बंटवारे पर फैसला हो गया है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद कुल 15 नए मंत्री शपथ लेंगे। जिसमें बीजेपी के कोटे से 8 और शिंटे गुट की ओर से 7 विधायक मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
चंद्रकांत पाटिल
सुधीर मुनगंटीवार
गिरीश महाजन
प्रवीण दरेकर
राधाकृष्ण विखे पाटिल
रवि चव्हाण
बबनराव लोणीकार
नितेश राणे
दादा भूसे
उदय सामंत
दीपक केसरकर
शंभू राजे देसाई
संदीपन भुमरे
संजय शिरसाठो
अब्दुल सत्तारी
बच्चू कडू (स्वतंत्र) या रवि राणा
शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रूप में शपथ ली थी। उनके साथ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणीवस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इन दोनों नेताओं के शपथ लेने के लगभग एक महीने बाद अब कैबिनेट का विस्तार हो रहा है। इसे लेकर विपक्षी दल शिंदे सरकार पर निशाने साधे हुए हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार भले ही एक महीने से नहीं हुआ हो, लेकिन नई सरकार ने इस दौरान करीब 751 से अधिक सरकारी आदेश जारी किए हैं। जिनमें 100 से अधिक आदेश केवल स्वास्थ्य विभाग से ही संबंध रखते हैं। इससे पहले शिवेसना में बगावत होने के बाद ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार ने चार दिन के अंदर 182 सरकारी आदेश जारी किए थे।
गौरतलब है कि सरकार के गठन के बाद कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर सीएम बीजेपी-शिंदे गुट की सरकार विपक्ष के निशाने पर भी रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कई बार शिंदे सरकार के कैबिनेट विस्तार न होने का निशाना साध चुकी है।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…