शिमला: कांग्रेस ने शिमला नगर निगम चुनाव में 24 वार्डों में पूर्ण बहुमत हासिल कर जीत का परचम फहराया है। वहीं बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार करने में असफल रही है। वहीं शिमला नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 9 वार्डों में जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मेयर […]
शिमला: कांग्रेस ने शिमला नगर निगम चुनाव में 24 वार्डों में पूर्ण बहुमत हासिल कर जीत का परचम फहराया है। वहीं बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार करने में असफल रही है। वहीं शिमला नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 9 वार्डों में जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मेयर सत्या कौंडल भी चुनाव हार गई हैं। वहीं माकपा को एक सीट पर जीत मिली है। बता दें कि नगर निगम शिमला के 34 वार्डों के लिए 2 मई को मतदान हुआ तथा 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नगर निगम शिमला के चुनावों में भारी जीत हासिल करने पर शिमला के लोगों, प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।
जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 3 कैथू से कांता सुयाल, वार्ड नंबर 4 अनाडेल से उर्मिला कश्यप, वार्ड नंबर 6 टुटू से मोनिका भारद्वाज, वार्ड नंबर 7 मज्याठ से अनिता शर्मा, वार्ड नंबर 8 बालूगंज से दलीप थापा, वार्ड नंबर 9 कच्चीघाटी से किरण शर्मा, वार्ड नंबर 10 टूटीकंडी से उमा कौशल, वार्ड नंबर 11 नाभा से सिमी नंदा, वार्ड नंबर 14 रामबाजार से सुषमा कुठियाला, वार्ड नंबर 15 लोअर बाजर से उमंग बांगा और वार्ड नंबर 16 जाखू से अतुल गौतम चुनाव में जीत हासिल करने में सफल हुए।
बता दें कि वार्ड नंबर 1 भराड़ी से मीना चौहान, वार्ड नंबर 2 रूलदूभट्टा से सरोज ठाकुर, वार्ड नंबर 12 फागली से कल्याण चंद धीमान, वार्ड नंबर 13 कृष्णानगर से बिट्टू कुमार, वार्ड नंबर 20 अप्पर ढली से कमलेश मेहता, वार्ड नंबर 26 पंथाघाटी से कुसुम ठाकुर, वार्ड नंबर 27 कसुम्पटी से रचना झीना, वार्ड नंबर 31 पटयोग से आशा शर्मा और वार्ड नंबर 32 न्यू शिमला से निशा ठाकुर ने चुनाव में जीत दर्ज की।
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई