आपस में भिड़े शिया और सुन्नी, हिंसक झड़प में 25 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर दो मुस्लिम समुदाय के लोग यानी शिया और सुन्नी समुदाय आपस में भीड़ गए। दोनों के बीच यह लड़ाई भूमि विवाद को लेकर हुई है। इस झड़प में कुल 25 व्यक्तियों की मौत हो गई है।

आपस में भिड़े शिया और सुन्नी

जानकारी के मुताबिक मामला फगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले से सामने आया है। अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि शनिवार से झड़पों में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि भूमि विवाद को देश के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा में बदलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों पक्षों के चरमपंथी समूह इस क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं।

Also Read…

राजस्थान में जिलों को लेकर घमासान, 2 दिन बाद यहां कुछ बड़ा होने वाला है…

25 व्यक्तियों की मौत

जानकारी के मुताबिक इस झगड़े में कम से कम 25 व्यक्तियों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं लेकर शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों के बीच भूमि विवाद को कई दिन से झड़प जारी है। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ अली का इस मामले में कहना है कि बुजुर्गों की मदद से अधिकारी कबायली तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष कुर्रम में शांति वार्ता के बाद किसी भी तरह की हिंसा न करने की बात पर सहमत हो गए। पाकिस्तान की 24 करोड़ आबादी सुन्नी बहुल लगभग 15 प्रतिशत शिया मुसलमान हैं। ऐसे में दोनों समुदायों के बीच काफी समय से तनाव रहा है।

Also Read…

“हमें मुंबई के गड्ढों की आदत है…”, अयोध्या जाने वाली सड़क पर फिदा हुए सुनील गावस्कर, कह डाली ये बात

धर के रगड़ा जाएगा अफजाल अंसारी! BJP ने साधु-संतों को गंजेड़ी कहने वाले अखिलेश के सांसद को दे डाला अल्टीमेटम

Tags

25 killedClasheshindi newsinkhabarpakistanShiasSunnisToday NewsViolent
विज्ञापन