Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शैलजा द्विवेदी हत्याकांडः पुलिस को गुमराह कर रहा मेजर निखिल हांडा, हत्या में इस्तेमाल चाकू अभी तक नहीं मिला- DCP

शैलजा द्विवेदी हत्याकांडः पुलिस को गुमराह कर रहा मेजर निखिल हांडा, हत्या में इस्तेमाल चाकू अभी तक नहीं मिला- DCP

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड का मुख्य आरोपी मेजर निखिल हांडा पुलिस को गुमराह कर रहा है. वह पुलिस को पूछताछ में गलत जानकारी दे रहा है. डीसीपी (वेस्ट) विजय कुमार ने बताया कि अभी तक हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद नहीं किया जा सका है. जल्द इस केस में अहम खुलासे होंगे.

Advertisement
Major Nikhil Handa murder accused of Shailja Dwivedi Delhi police
  • June 27, 2018 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: शैलजा द्विवेदी हत्याकांड का मुख्य आरोपी मेजर निखिल हांडा (40) अब पुलिस की जांच टीम को गुमराह कर रहा है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेजर हांडा पुलिस को गलत जानकारी दे रहा है. शैलजा की हत्या करने के बाद हांडा जिन जगहों पर गया था, कत्ल की कड़ियों को जोड़ने के लिए उसे वहां भी ले जाया गया. निखिल हांडा की 4 दिन की पुलिस रिमांड गुरुवार को पूरी हो रही है.

डीसीपी (वेस्ट) विजय कुमार ने कहा कि पुलिस पूछताछ के दौरान मेजर हांडा गलत जानकारी दे रहा है और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. डीसीपी ने कहा कि अभी तक हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं हो सका है. वारदात को अंजाम देने के बाद मेजर हांडा जिन जगहों पर गया था, सबूत जुटाने को उसे वहां ले जाया जा रहा है. डीसीपी ने कहा कि जल्द इस केस में अहम खुलासे होंगे.

बता दें कि बीते शनिवार दिल्ली के कैंट इलाके में मेजर निखिल हांडा ने अपने साथी मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. वह शैलजा पर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था. शैलजा के इनकार करने पर उसने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने मेजर हांडा को मेरठ से गिरफ्तार किया था. पुलिस जांच में उसके कई महिलाओं से संबंध होने के बारे में पता चला.

हांडा के दिल्ली के पटेलनगर की रहने वाली किसी तलाकशुदा महिला से भी अफेयर होने की बात पता चली. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस हांडा की एक गर्लफ्रेंड तक भी जा पहुंची. मेजर की कथित गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि शैलजा की हत्या के बाद निखिल हांडा ने उसे फोन किया था. उसने उसे शैलजा के कत्ल की बात बताई और कहा कि अगर वह उसके पास नहीं आई तो वो उसका भी शैलजा वाला हाल करेगा.

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड: मेजर निखिल हांडा ने गर्लफ्रेंड से कहा था- पास नहीं आई तो शैलजा वाला हाल करूंगा

शैलजा द्विवेदी की हत्या के बाद मेजर निखिल हांडा ने एक्सीडेंट दिखाने के लिए डेड बॉडी पर चढ़ा दी थी कार

https://youtu.be/Nncn8MpAGYg

Tags

Advertisement