देश-प्रदेश

देश भर में शरिया अदालत खोलने के प्रस्ताव पर शिया वक्फ बोर्ड ने कहा- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेताओं पर चले देशद्रोह का केस

नई दिल्ली. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड देश के हर जिले में शरीयत कोर्ट खोलने की तैयारी में है. पर्सनल लॉ बोर्ड के जफरयाब जिलानी ने कहा कि 15 जुलाई को बोर्ड की बैठक में इसका प्रस्ताव चर्चा के लिए पेश किया जाएगा. शरीयत अदालतें खोलने के मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया है. उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने शरिया अदालतें खोलने और काजी (जज) नियुक्त करने के मुस्लिल पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रस्ताव को देशद्रोह करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम लॉ बोर्ड के नेताओं और मौलानाओं पर मुकदमा चलाने की मांग की है.

रिजवी ने कहा है कि देश के संविधान और कानून से अलग कोई कानून और अदालत नहीं हो सकती है. रिजवी ने कहा कि स्लामिक देशों में जहां शरई हुकूमत होती है वहां अदालतों का गठन हुकूमत ही करती है. अब यह साफ हो चुका है कि देश में आजादी के बाद से संविधान के समानांतर शरई अदालतें चल रही हैं. इन अदालतों का संचालन और काजियों की नियुक्ति कौन कर रहा है. इस्लामिक देशों में तो हुकूमतें करती हैं.

वसीम रिजवी ने कहा कि यह साफ हो गया है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड संविधान के समानांतर शरिया अदालतें बनाना चाहता है. वह देश के हर जिले में शरिया अदालतें खोलना चाहता है, उनमें इंसाफ हो या ना हो. उन्होंने कहा कि आखिर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड होता कौन है शरिया अदालतें बनाने वाला. यह देशद्रोह का केस है. अगर आप संविधान के बराबर ऐसी कोई कोशिश कर रहे हैं तो यह देशद्रोह का केस है और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर मुकदमा चलना चाहिए.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रस्ताव को कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने संविधान की मंशा के खिलाफ बताया है. पीपी चौधरी ने कहा कि मीडिएशन सेंटर अलग बात है. अगर कानूनी तौर पर बात करते हैं तो ऐसे कोर्ट के फैसले कानूनी तौर से बाध्य नहीं कर सकते. सिर्फ कोर्ट ही बाध्य कर सकता है. उन्होंने कहा कि संविधान में साफ तौर पर कहा गया है कि कोई भी कानून संविधान के अनुसार ही होगा. इसके अलावा किसी भी कानून का कोई औचित्य नहीं है. देश के अंदर हर मसले को सुलझाने के लिए संविधान है और सबकुछ उसके मुताबिक ही होना चाहिए. अगर कोई इसके समानांतर सिस्टम बनाना चाहता है तो वह संविधान की मंशा के खिलाफ है.

देश के हर जिले में शरीयत कोर्ट बनाना चाहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, 15 जुलाई को बैठक में पेश किया जाएगा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी बोले- बिना मूंछ के दाढ़ी रखने वाले मुस्लिम कट्टरपंथी हैं

Aanchal Pandey

Recent Posts

मैंने अपना गुरु खो दिया! मनमोहन सिंह के निधन पर क्या-क्या बोले राहुल गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…

3 minutes ago

SBI में PO पद पर निकाली भर्ती, वेबसाइट पर करें आवेदन

एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…

3 minutes ago

मैं जब गुजरात का सीएम था तब अक्सर उनसे… मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए पीएम मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…

29 minutes ago

अनुपम खेर को मनमोहन सिंह के किरदार की तैयारी में लगे थे छह महीने, की थी ढेरों रिसर्च

अनुपम खेर ने इस बात का खुलासा अपनी आत्मकथा ‘जीवन के अनजाने सबक’ में बताया…

31 minutes ago

सोनिया गांधी ने दुनिया से लड़कर मनमोहन सिंह को बनाया था PM

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी आखिरी सांस 26 दिसंबर 2023 को ली,…

39 minutes ago

भारत के सबसे पढ़े लिखे पीएम थे मनमोहन सिंह, उपलब्धियां इतनीं कि गिनते-गिनते थक जाएंगे…

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली.…

44 minutes ago