Shelter Homes in UP: यूपी में मिशन मोड पर रैन बसेरे बनाने के निर्देश, निराश्रितों के लिए सुविधा

लखनऊ: यूपी में सभी नगरीय निकायों में रैन बसेरा और शेल्टर होम (Shelter Homes in UP) संचालित करने के लिए निर्देश जारी हुआ है. बढ़ती ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. कड़कती ठंड रातों में कोई खुले में न सोए इसके लिए नगर विकास विभाग रैन बसेरा और शेल्टर होम्स संचालित करेंगे. […]

Advertisement
Shelter Homes in UP: यूपी में मिशन मोड पर रैन बसेरे बनाने के निर्देश, निराश्रितों के लिए सुविधा

Manisha Singh

  • December 23, 2023 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: यूपी में सभी नगरीय निकायों में रैन बसेरा और शेल्टर होम (Shelter Homes in UP) संचालित करने के लिए निर्देश जारी हुआ है. बढ़ती ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. कड़कती ठंड रातों में कोई खुले में न सोए इसके लिए नगर विकास विभाग रैन बसेरा और शेल्टर होम्स संचालित करेंगे. अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, मजदूरों के कार्यस्थलों और बाजारों के नजदीक यह रैन बसेरे बनाए जाएंगे.

मिशन मोड पर रैन बसेरे बनाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय निदेशालय ने मिशन मोड पर रैन बसेरे और शेल्टर होम बनाने के लिए नगर आयुक्तों को निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, मजदूरों के कार्यस्थलों और बाजारों के पास ये रैन बसेरे बनाए जाएंगे. बता दें कि अधिकारी इनका (Shelter Homes in UP) आकस्मिक निरीक्षण करते रहेंगे.

इन जगहों के पास होंगे ये रैन बसेरे

  • अस्पताल
  • रेलवे स्टेशन
  • मेडिकल कॉलेज
  • मजदूरों के कार्यस्थल
  • बाजार

निराश्रित के लिए व्यवस्था

प्रदेश में यह रैन बसेरे निराश्रित एवं दुर्बल लोगों के ठहरने के लिए सुरक्षित स्थान प्रदान करने के लिए बनाए जाएंगे. इसके लिए व्यापार संगठन, औद्योगिक संघ जैसे संगठनों का भी मदद लिया जाएगा. जानकारी हो कि रैन बसेरे के अलावा स्थानीय निकाय निदेशालय ने कम्बल, पानी और प्रकाश व्यवस्था के लिए भी निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: Nirahua Song For Election 2024: ’24 में फिर मोदी ही आएंगे…’, निरहुआ के गाने ने मचाई धूम

Advertisement