Sheila Dikshit Passes Away Priyanka Gandhi Returns Delhi: पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का निधन हो गया है. जिसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणासी से तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर पूरे 26 घंटो के बाद धरना खत्म कर दिया है. चुनाव गेस्ट हाउस से सीधे वे काल भौरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंची थी. इसी बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का निधन हो गया है. जिस वजह से दर्शन के तुरंत बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान से नई दिल्ली रवाना हो गई हैं. वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट में प्रियंका ने एनआई से बातचीत में नई दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की मौत पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
शीला दीक्षित के निधन को राष्ट्रीय क्षति बताते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि शीला दीक्षित जी के निधन से बहुत दुख हुआ है. उन्होंने मुझसे प्यार किया, उन्होंने दिल्ली और देश के लिए जो कुछ भी किया, लोग उसे याद रखेंगे. वह पार्टी की एक बड़ी नेता थीं, पार्टी के प्रति उनका योगदान, राष्ट्र की राजनीति और विशेष रूप से दिल्ली के लिए, अपार है.
Priyanka Gandhi Vadra, Congress: Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. She loved me, whatever she did for Delhi&the country, people will remember it. She was a big leader of party,her contribution towards party, politics of nation
& especially to Delhi, is immense. pic.twitter.com/scRoecyckJ— ANI (@ANI) July 20, 2019
वहीं प्रियंका गांधी के भाई और कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्यारी बेटी शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उनके साथ मैंने एक करीबी व्यक्तिगत बंधन साझा किया. इस दुख के की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना.
Rahul Gandhi tweets,"I’m devastated to hear about passing away of Shiela Dikshit Ji, beloved daughter of Congress Party,with whom I shared a close personal bond. My condolences to her family&citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM,in this time of great grief" pic.twitter.com/4WXaE96WdK
— ANI (@ANI) July 20, 2019