Sheikh Rashid Ahmed on India Pakistan War: नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 कमजोर करने के मसले पर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने भारत को युद्ध की धमकी दी है. रेलमंत्री शेख राशिद ने कहा है कि अक्टूबर या नवंबर में भारत के साथ युद्ध छिड़ने जा रहा है जो आखिरी होगा. रेलमंत्री के बयान के बाद पाकिस्तान सरकार ने कराची में मिसाइल टेस्ट के लिए सेना को नोटम जारी भी कर दिया है.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से धारा 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद बौखला चुके पाकिस्तान का पागलपन बढ़ता जा रहा है. इमरान खान की पीटीआई सरकार में रेल मंत्री शेख राशिद ने बयान देते हुए कहा कि अक्टूबर या नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होने जा रहा है. शेख राशिद ने कहा कश्मीर की आजादी को लेकर होने जा रही यह जंग भारत के साथ आखिरी जंग होगी. दूसरी ओर शेख राशिद के बयान के बाद इमरान खान सरकार ने कराची में मिसाइल टेस्ट फायरिंग को लेकर पाकिस्तानी सेना को नोटम जारी किया गया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक कार्यक्रम के दौरान इमरान खान की पीटीआई सरकार में रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि कश्मीर को लेकर आखिरी संघर्ष का समय अब आ गया है, यह भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी युद्ध होगा. शेख राशिद ने आगे कहा कि हमें कश्मीर के लोगों के साथ खड़ा होना होगा और वे मुहरर्म के बाद कश्मीर जाएंगे.
Pakistan has issued NOTAM (notice to airmen) & Naval warning in the view of a possible missile test firing from Sonmiani flight test range near Karachi. pic.twitter.com/oth1u4sYu0
— ANI (@ANI) August 28, 2019
पाकिस्तानी रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से कश्मीर तबाही की कगार पर पहुंच गया है. बस पाकिस्तान ही भारत सरकार के लिए बाधा पैदा कर रहा है. शेख राशिद ने आगे कहा कि कश्मीर के मसले पर आखिरकार दुनिया के मुसलमान चुप्पी साध कर क्यों बैठे हैं. शेख राशिद ने कहा कि काफी समय पहले ही मोहम्मद अली जिन्नाह ने भारत की एंटी मुस्लिम सोच को भांप लिया था. जो लोग अब भारत के साथ वार्ता की सोच रहे हैं वे सभी मूर्ख हैं.