Inkhabar logo
Google News
हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा शेख हसीना का एयरक्राफ्ट, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पहुंचीं भारत

हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा शेख हसीना का एयरक्राफ्ट, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पहुंचीं भारत

नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर लैंड कर गया. बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच तख्तापलट हो गया. शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दिया, उसके बाद वो सेना के हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई थीं.

रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरीं. वहीं विमान को भारतीय वायुसेना के सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया जाएगा. भारतीय वायु सेना ने भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक विमान की गतिविधियों पर नजर रखी.

सेना बनाएगी अंतरिम सरकार

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के बीच आज यानी सोमवार को तख्तापलट हो गया. पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दिया. वह अब भारत पहुंच गई हैं. वहीं राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में सेना प्रमुख वकर-उज़-ज़मान ने कहा कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी.

आमतौर पर जब किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष भारत आते हैं तो उनका स्वागत दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर ही होता है, लेकिन शेख हसीना के साथ इस बार ऐसा नहीं हुआ. उनके प्लेन को यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर लैंड कराया गया.

भरी संसद में मोदी के मंत्री ने अखिलेश की सांसद को खूब सराहा.. Video

Tags

bangladesh armyBangladesh ProtestBangladesh Sheikh Hasina ResignCoup in Bangladeshghaziabad-generalHindon Airport Ghaziabadsheikh hasinaSheikh Hasina Helicopter
विज्ञापन