नई दिल्ली : बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.शेख हसीना के कार्यकाल के वक्त सभी सांसदों को जारी किए गए सभी राजनयिक पासपोर्ट को रद्द कर दिया है.इस फैसले के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भी पासपोर्ट को भी रद्द कर दिया गया है.
बांग्लादेश के गृह विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी अवामी लीग सरकार के पूर्व सांसदों के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द कर दिया है.गृह मंत्रालय ने इस फैसले की घोषणा करते बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में सांसदों को जारी किए गए सभी राजनयिक पासपोर्ट को रद्द कर दिया जाएंगा. इस फैसले से शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट भी रद्द हो गया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला सबसे परामर्श लेने के बाद किया गया है.
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरिम सरकार की ओर से पासपोर्ट रद्द करने के पीछे कुछ कारण हैं, जिनमें मुख्य वजह बताया गया है कि शेख हसीना के खिलाफ अभी तक 44 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. कुछ और केस अभी दर्ज होने की उम्मीद है.ऐसे में जरूरी है कि उन पर पाबंदी लगाने के लिए पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…