नई दिल्ली: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में हिंसक आंदोलन के बीच सोमवार- 5 अगस्त को पीएम शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर बहन के साथ भारत आ गईं. हसीना फिलहाल गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर स्थित एक गेस्ट हाउस में हैं. बताया जा रहा है कि वह दूसरे देशों से शरण लेने की […]
नई दिल्ली: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में हिंसक आंदोलन के बीच सोमवार- 5 अगस्त को पीएम शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर बहन के साथ भारत आ गईं. हसीना फिलहाल गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर स्थित एक गेस्ट हाउस में हैं. बताया जा रहा है कि वह दूसरे देशों से शरण लेने की कोशिश में हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा ही कि हसीना ने अपनी पुरानी दोस्त सोनिया गांधी को याद किया है.
बता दें कि शेख हसीना का गांधी परिवार से पुराना नाता है. वे बतौर प्रधानमंत्री जब भी भारत आती थीं, तब सोनिया गांधी से मिलने उनके घर जरूर जाती थीं. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को सर्वदलीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर से सवाल-जवाब करने लगे. उन्होंने पूछा कि क्या बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के पीछे चीन या पाकिस्तान का हाथ है. इस पर जयशंकर ने कहा कि हम स्थिति को समझने में लगे हुए हैं, अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
शेख हसीना पर गांधी परिवार के कई अहसान हैं. जब शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के ज्यादातर लोगों की हत्या के बाद बांग्लादेश में सेना का शासन लागू हो गया था. उस वक्त शेख हसीना अपने पति एमए वाजेद मिया संग वेस्ट जर्मनी में थीं. कोई और विकल्प न होने पर हसीना ने भारत में शरण मांगी. इसके बाद तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने शेख हसीना की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया और उन्हें सुरक्षा और रहने की जगह दी.
शेख हसीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जर्मनी से अपने पति और दो बच्चों के साथ जब दिल्ली आईं तब उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एक सेफ हाउस में रखा गया था. पंडारा रोड पर हमारे लिए एक घर की व्यवस्था की गई, जहां पर हम रुकें. इसके साथ ही प्रधानमंत्री इंदिरा ने मेरे पति (एमए वाजेद मिया) के लिए नौकरी की भी व्यवस्था की थी.
हसीना को भारत बुलाना PM मोदी को पड़ेगा भारी, पाक अधिकारी ने कहा- अब बांग्लादेशी सेना…