नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले से शराब घोटाला मामले में फंसी दिल्ली सरकार पर अब उनकी महत्वाकांक्षी योजना ‘मोहल्ला क्लीनिक’ में भी बड़े घोटाले का आरोप लगा है. कथित आबकारी नीति घोटाले में पार्टी के कई बड़े नेता सलाखों के पीछे हैं, […]
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले से शराब घोटाला मामले में फंसी दिल्ली सरकार पर अब उनकी महत्वाकांक्षी योजना ‘मोहल्ला क्लीनिक’ में भी बड़े घोटाले का आरोप लगा है. कथित आबकारी नीति घोटाले में पार्टी के कई बड़े नेता सलाखों के पीछे हैं, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. कई बार ईडी की तरफ से समन भी भेजे जा चुके हैं. इस बीच बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने केजरीवाल पर तंज कसा है.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं, जिसको आप ने और केजरीवाल ने ठगा नहीं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप ने दारू और दवा में घोटाला किया है, अब केजरीवाल और उनकी पार्टी द्वारा किए गए घोटाले एक-एक करके सामने आ रहे हैं. अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल पहले कहते थे कि पहले जांच और इस्तिफा, उसके बाद कोई और काम होगा. पर आज वह जांच में शामिल नहीं होना चाहते हैं और केवल भगोड़े की तरह व्यवहार कर रहे हैं.
पूनावाला ने सवाल किया कि अगर केजरीवाल के पास कुछ छिपाने को नहीं है, तो वह ईडी के तीसरे समन के बाद भी सामने क्यों नहीं आ रहे हैं? वो कहते हैं कि लोकसभा के चुनाव में प्रचार करने से रोका जा रहा है, जब पहला समन आया तब कौन से लोकसभा के चुनाव हो रहे थे? जब दूसरा समन आया तब आपने विपासना का बहाना बनाया. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि आज जो भ्रष्टाचार किया है, उसका रिपोर्ट कार्ड दिखाना है.
Also Read: