नई दिल्ली: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के घर शहनाई बजने जा रही है. हीरा कारोबारी के छोटे बेटे जीत अडानी ने सगाई रचा ली है. रिपोर्ट के अनुसार , एक हीरा कारोबारी की बेटी दीवा जैमिन शाह अब गौतम अडानी के घर की छोटी बहू बनने जा रही हैं. दीवा जल्द ही अडानी फैमिली में एंट्री करेंगी। हालांकि शादी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कपल ने सगाई रचा ली है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें, अडानी के छोटे बेटे जीत ने ये सगाई 12 मार्च यानी बीते रविवार को की. जहां सगाई समारोह का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी रिसेप्शन में किया गया था. इस दौरान दोनों परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार ये पूरे कार्यक्रम बेहद इंटिमेट तरीके से किया गया. और अब C.Dinesh & Co. Pvt. Ltd के मालिक जैमिन शाह की बेटी अडानी घर की होने वाली छोटी बहू बनने जा रही है.
बता दें, भारतीय उद्योगपति Gautam Adani के दो बेटे हैं जिनमें से बड़े बेटे का नाम करण अडानी और छोटे का नाम जीत अडानी है. छोटे बेटे जीत अडानी ने साल 1997 में अडानी परिवार में जन्म लिया. यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से जीत अडानी ने ग्रेजुएशन किया है. साल 2019 में जीत भारत वापस आए और उन्होंने बड़े भाई करण की ही तरह पिता का बिज़नेस संभाला. बता दें, दोनों भाइयों ने ही विदेश से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. आज वह अपने पिता के बिज़नेस को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं. बहरहाल जीत अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी सगाई की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं.
दूसरी ओर साल 2019 से ही जीत अडानी ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं. वह अपने पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं. साल 2022 में जीत अडानी को अडानी ग्रुप में वाइस प्रसीडेंट (फाइनेंस) नियुक्त किया गया है. बता दें, अडानी ग्रुप देश -दुनिया में बड़े कारोबारियों में से एक माने जाते हैं. इस ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैच गौतम अडानी हैं जिसका कारोबार मुख्यतौर पर बंदरगाह, तेल एवं गैस की खोज, बिजली उत्पादन, कोयला व्यापार, गैस वितरण और कोयला खनन से जुड़ा हुआ है. अब भारतीय उद्योगपति के घर दूसरी बार शहनाई बजने जा रहे है. पहली बार उनके घर साल 2013 में बड़े बेटे करण की शादी हुई थी. जाने-माने कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि को उन्होंने अपना जीवन साथी चुना था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…