नई दिल्ली : तुनिशा शर्मा मामले में रोज़ कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा है. अभिनेत्री की आत्महत्या मामले में उसके एक्स बॉयफ्रैंड और को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया गया है. शीजान पर तनीषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. पिछले कई दिनों से वह पुलिस कस्टडी में जेल की हवा खा रहा है. इसी बीच शीजान के वकील ने बड़ा खुलासा किया है.
एक समाचार चैनल को शीजान के वकील ने बताया कि उनकी कंडीशन्स को कोर्ट ने मान लिया है. इसके अलावा वकील ने अभिनेत्री तुनिशा के मामा पवन शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. वकील का कहना है कि वह जानबूझकर केस को उलझाने के लिए धर्म को बीच में ला रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के पास शीजान के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है और उन्होंने प्रेशर में आकर शीजान मोहम्मद खान को अरेस्ट किया है. शीजान के वकील ने इस FIR की भी कई खामियां गिनाई है जहां उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने मीडिया ट्रायल के प्रेशर में आकर शीजान को गिरफ्तार किया गया है.
आगे अभिनेता के वकील ने अभिनेत्री के मामा पवन शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका उनकी फैमिली से कोई रिलेशन नहीं है. उनके शब्दों में – पवन शर्मा इनके कौन थे, क्या थे, सोमवार सुबह तक का इंतजार कीजिये. सुबह 11 बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सभी डिटेल्स देंगे. एक बेगुनाह लड़का जेल में है और क्यों इन्वेस्टीगेशन को मिसगाइड किया है. वकील ने आगे कहा कि – ‘पवन शर्मा कहते हैं, मैं तुनिशा का मामा हूं, आप उनको पूछिए क्या वह सच में तुनिशा के मां हैं?
इसके अलावा अभिनेता के वकील ने शीजान की मानसिक अवस्था पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जिस जेल में शीजान बंद है तीन दिन पहले ही उस जेल में एक ने आत्महत्या की है. इसलिए उन्होंने शीजान की काउंसलिंग विद सिक्योरिटी की मांग की है ताकि उसपर जेल में नज़र रखी जाए और उसे अकेला ना छोड़ा जाए. आगे वकील ने कहा कि जिसने जीवन में पुलिस नहीं देखी, कोर्ट नहीं देखा, आज वो सवालों के घेरे में है, ऐसे में शीजान के मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ रहा होगा आप समझ सकते हैं. बता दें, अभिनेता के वकील ने जाहिर किया है कि शीजान भी डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर सकते हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…