नई दिल्ली: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ चर्चा में बने हुए हैं। क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। बताते चले पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में असम के खिलाफ 379 रनों की पारी खेली थी। इतना शानदार खेलने के बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया, जिसे लेकर कई सवाल भी उठे थे। वैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पृथ्वी को टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिला था।
अब पृथ्वी से जुड़ी एक खबर सामने आई है। पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर मुंबई के फाइव स्टार होटल के बाहर हमला करने के आरोप में ओशिवारा पुलिस ने बुधवार को आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार बेसबॉल के डंडो से हमला किया गया। फिर आरोपियों ने कार का पीछा किया और पैसे नहीं देने पर झूठा केस करने की धमकी दी।
पृथ्वी शॉ सांताक्रूज के एक फाइव स्टार होटल में डिनर के लिए गए थे। तभी अज्ञात आरोपी उनके पास आते हैं और सेल्फी लेने की मांग करने लगते हैं। पृथ्वी ने दो लोगों के साथ सेल्फी ली भी थी। कुछ फोटो और वीडियो लेने के बाद भी जब फोटोज लेना बंद नहीं हुआ तो क्रिकेटर ने रेस्टोरेंट के मालिक को फोन किया। साथ ही उन्होंने फैंस को हटाने के लिए कहा। वहीं रेस्टोरेंट के मैनेजर ने फैंस को वहां से हटा दिया। लेकिन इससे गुस्साए दो फैंस होटल के बाहर क्रिकेटर का इंतजार करते रहे।
जब मैनेजर ने आरोपियों को होटल से जाने के लिए कहा तो वो होटल के बाहर क्रिकेटर का इंतजार करते रहे। जब शॉ और उनका दोस्त खाना खाने के बाद होटल से बाहर निकले तो होटल के बाहर कुछ लोग बेसबॉल के डंडे लेकर खड़े हो रखे थे। आरोपी ने उनकी कार का एक शीशा तोड़ दिया, जबकि पृथ्वी शॉ भी कार में बैठे हुए थे। शिकायतकर्ता ने जानकारी दी है कि शॉ कार में थे, और हम कोई विवाद नहीं चाहते थे इसलिए हमने पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से भेज दिया।कार को जोगेश्वरी के लोटस पेट्रोल पंप के पास रोका गया, जहां एक महिला ने उनसे कहा कि अगर इस मामले को सुलझाना चाहते हो तो उसे 50 हजार रुपये देने होंगे नहीं तो वो उसपर झूठे आरोप लगा देगी।
इस घटना के बाद शिकायतकर्ता सुरेंद्र यादव ने ओशिवारा इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराइ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। दोनों आरोपी की पहचान सना उर्फ सपना गिल और शोभित ठाकुर के रूप में हुई है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…