Shatrughan Sinha to Join Congress: बिहार में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए ने 40 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार इस बार पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया गया है. इसी के बाद अटकलें शुरू हो गई हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस से जुड़ सकते हैं.
पटना. बिहार में भाजपा ने एनडीए से उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि बिहार की अहम सीट माने जाने वाली पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया गया है. इस बार भाजपा ने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया है और इस सीट से टिकट रविशंकर प्रसाद को दिया गया है.
इसी के बाद अटकलें शुरू हो गई हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. दरअसल बहुत समय से खबरें हैं कि भाजपा की पहली लिस्ट आने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान करेंगे. शत्रुघ्न सिन्हा कई बार भाजपा के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं. उनके तेवर अकसर बागी करार दिए गए हैं. ऐसे में इस बार उन्हें टिकट ना मिलना उनका कांग्रेस में जाना मुमकिन है.
सूत्रों का कहना है कि 24 या 25 मार्च को शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस से जुड़ना लगभग तय हो चुका है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस उनके लिए बेहतर विकल्प है क्योंकि इससे शत्रुघ्न सिन्हा को राष्ट्रीय राजनीति में मौका मिलेगा. वो इस बार भी पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे. कहा जा रहा है कि रविवार या सोमवार को वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. भाजपा के खिलाफ पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा कई तरह के बयान दे चुके हैं. उन्होंने नोटबंदी को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोला था.