Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दीदी के ‘बंगाल जलेगा’ वाले बयान पर ये क्या बोल गए शत्रुघ्न सिन्हा

दीदी के ‘बंगाल जलेगा’ वाले बयान पर ये क्या बोल गए शत्रुघ्न सिन्हा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हाल ही में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस गंभीर घटना

Advertisement
Shatrughan Sinha on Mamata Banerjee
  • August 31, 2024 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हाल ही में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस गंभीर घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘बंगाल जलेगा’ वाले बयान पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। जहां बीजेपी ममता के बयान को हिंसा भड़काने वाला बता रही है, वहीं टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने उनका बचाव किया है।

ममता बनर्जी का ‘बंगाल जलेगा’ बयान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर बंगाल जलता है, तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। उनका इशारा था कि अगर कोलकाता में हुई घटना को लेकर लोगों को भड़काया जाता है, तो इसका असर अन्य राज्यों में भी महसूस किया जाएगा।

शत्रुघ्न सिन्हा का बचाव

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी के बयान का बचाव करते हुए कहा, “जहां तक मैं अपनी ‘दीदी’ (ममता बनर्जी) को जानता हूं, उन्होंने जो कहा वह बहुत परिपक्व बात थी। उनका मतलब यह था कि अगर वे कोलकाता की घटना को लेकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, तो इसका असर केवल पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं रहेगा।”

बीजेपी की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने ममता के बयान को भड़काऊ बताते हुए कहा कि इससे कई राज्यों में अशांति फैल सकती है। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता के बयान को विवादित और अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी पड़ोसी देश (बांग्लादेश) की कुछ विभाजनकारी ताकतों की भाषा बोल रही हैं।

डॉक्टर्स की हड़ताल और ममता का बयान

कोलकाता में हुए इस मामले के विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन पर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स को धमकाने का आरोप गलत है। उन्होंने कहा, “मैंने (मेडिकल आदि) छात्रों या उनके प्रदर्शन के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है। मैं उनके आंदोलन का पूरा समर्थन करती हूं। धमकी देने का आरोप पूरी तरह से झूठा है।”

इस प्रकार, ममता बनर्जी के बयान और इसके राजनीतिक प्रभावों पर जारी विवाद ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है और यह देखने वाली बात होगी कि यह विवाद आगामी चुनावों और राजनीतिक माहौल को कैसे प्रभावित करेगा।

 

ये भी पढ़ें: EC का ऐलान, हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा चुनाव, 8 को आएंगे नतीजे

ये भी पढ़ें: इंडिगो विमान का इंजन फेल, कोलकाता एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement