Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शत्रुघ्न सिन्हा का पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तंज, बोले- वन मैन शो, टू मेन आर्मी बनकर रह गई बीजेपी

शत्रुघ्न सिन्हा का पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तंज, बोले- वन मैन शो, टू मेन आर्मी बनकर रह गई बीजेपी

पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुए कहा है कि बीजेपी वन मैन शो, टू मेन आर्मी बनकर रह गई है. उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी सरकार को घेरा.

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा का पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तंज, बोले- वन मैन शो, टू मेन आर्मी बनकर रह गई बीजेपी
  • October 3, 2018 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर नोटबंदी, जीएसटी और राफले सौदे को लेकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में हूं लेकिन उससे पहले भारतीय जनता का हूं. दरअसल शत्रुघ्न पटना सिटी में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 114 वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज करते हुए कहा कि ‘मुझे अफसोस है कि हमारी पार्टी वन मैन शो, टू मेन आर्मी बनकर रह गई है. मैं भले ही भाजपा में हूं लेकिन उससे पहले भारतीय जनता पार्टी का हूं.

शत्रुघ्न ने आगे कहा कि मौजूदा शासन में किसी से भी तीन मंत्रियों का नाम पूछें. वह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नाम लेंगे, इसके बाद अमित शाह जी का जो कि मंत्री नहीं हैं और उसके बाद वे अटकने लगते हैं. नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि नोटबंदी के सदमे से अभी जनता उबर भी नहीं पाई थी कि जीएसटी लागू कर दिया गया जो करेले पर नीमचढा साबित हुआ.

सिन्हा ने आगे कहा कि स्टार्ट अप इंडिया, मेड इन इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, अरे सबका मतलब एक ही है भाई- मेड इन चाईना जो आज बिक रहा है…बस बातें किए जाओ.

दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने की AAP की तारीफ, BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

चुनाव आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन रिफॉर्म पर 27 अगस्त को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Tags

Advertisement