Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने एग्जिट पोल में BJP की जीत को बताया नौटंकी, कहा- कैंपन में व्यस्त PM को मिस कर रही थी जनता

शत्रुघ्न सिन्हा ने एग्जिट पोल में BJP की जीत को बताया नौटंकी, कहा- कैंपन में व्यस्त PM को मिस कर रही थी जनता

पीएम मोदी पर हमलावर रहने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार गुजरात चुनाव में उनकी कैंपेनिंग को लेकर निशाना साधा है. पीएम मोदी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि कैंपन में व्यस्त PM को और सरकार को जनता मिस कर रही थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने एग्जित पोल में BJP की जीत को नौटंकी बताया है.

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा PM मोदी
  • December 16, 2017 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमेशा ही हमलावर रहने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि ‘डियर सर, एक बार फिर साबित हो गया कि आप से बड़ा स्टार कैंपेनर कोई नहीं हैं जिसने यूपी के बाद गुजरात और हिमाचल में भी प्रचार किया. बेहरतीन, अच्छी तरह संभाला और दिल से बधाई, जय भाजपा जय हिंद’. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी एक ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा था कि ‘मीडिया चैनलों पर एग्जिट पोल का लगातार विश्लेषण नौटंकी भरा है जो हिमाचल और गुजरात में हमारी पार्टी की जीत का दावा कर रहा है. सर, इसके लिए बहुत मुश्किल हुई होगी और गुजरात में आपको बहुत महनत करनी पड़ी होगी हालांकि देश ने केंद्र में आपको और सरकार को बहुत मिस किया. हमारी पार्टी के लिए तालियां ! जय भाजपा ! जय हिंद !’. पार्टी से हरदम नाराज रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को अक्सर ही पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणियां करते देखा जाता है.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले तक गुजरात में पार्टी प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ था. फिलहाल 9 और 14 दिसंबर को गुजरात में दो चरणों में मतदान पूरे हो चुके हैं जिसके नतीजे 18 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. वहीं इस बीच आए एग्जिट पोल के अनुमानों में भाजपा को भारी वोटों से जीत की ओर अग्रसर बताया गया है.

जब वकील वित्त मंत्री, टीवी कलाकार एचआरडी और चाय वाला बन सकता है तो मैं GST पर क्यों नहीं बोल सकता: शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार पर फिर साधा निशाना, नोटबंदी सफल होती तो जश्न सरकार नहीं लोग मनाते

Tags

Advertisement