बिलावल भुट्टो के विवादित बयान पर बोले शशि थरूर, 'जब देश की बात आती है तो हम सब एक हैं'

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर देश में जमकर बवाल हो रहा है। एक तरफ जहां पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं, वहीं भारत में भी सभी पार्टियों के नेता एक साथ नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने कहा है कि जब देश की बात आती है तो हम सब एक हैं। ये चीज दुश्मनों को समझ लेनी चाहिए।

तो राजनीति बंद हो जाती है

शशि थरूर ने कहा है कि जब देश की बात आती है तो हम सब एक हैं। ये चीज दुश्मन को समझ लेनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के समर्थन में खड़े होने की बात आती है तो हम सब एक हैं। हमारे दुश्मनों और शुभचिंतकों को यह समझने की सलाह दी जाती है कि जब देश के स्वाभिमान के बात आती है तो राजनीति बंद हो जाती है।

When it comes to standing up for the country internationally, we are all one. Our enemies & ill-wishers would be well-advised to understand that in India, politics stops when our nation's self-respect is involved. @bhupeshbaghel @INCIndia @ProfCong @PMOIndia https://t.co/kngzcuZLbA

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 18, 2022

भूपेश बघेल ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि किसी को भी भारत के पीएम के बारे में इस तरह का बयान देने का हक नहीं है। उन्होंने इस बयान का राजनीतिक या कूटनीतिक रूप से जवाब देने की मांग की थी। साथ ही बघेल ने कहा था कि हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग जरूर है, लेकिन यह देश के बारे में है और मोदी हमारे प्रधानमंत्री है। हम सब भारत के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।

बिलावल भुट्टो ने ये कहा था

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मिली फटकार के बाद बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क में मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात का कसाई कहा था। उन्होंने कहा था कि ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई नरेंद्र मोदी अभी भी जिंदा है।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Tags

biawal bhutto on pm modibilawal bhuttobilawal bhutto foreign ministerbilawal bhutto interviewbilawal bhutto latest newsbilawal bhutto liveBilawal Bhutto newsbilawal bhutto on indiabilawal bhutto on narendra modibilawal bhutto on pm modibilawal bhutto over pm modibilawal bhutto rss pm modibilawal bhutto speechbilawal bhutto statementbilawal bhutto todaybilawal bhutto zardariBilawal bhutto zardari foreign ministerontroversial statement of Bilawal Bhutto
विज्ञापन