नई दिल्ली. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने अदालत में पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश की मांग की है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बहस के दौरान कई अहम सबूत पेश किए. दिल्ली पुलिस ने दलील में कहा कि यह शशि थरूर और सुनंदा की तीसरी शादी थी. सुनंदा पुष्कर के बेटे शिव मेनन ने मजिस्ट्रेट को बयान में कहा था कि मेरी मां एक मजबूत इरादों वाली महिला थीं, वे कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती हैं. वहीं सुनंदा पुष्कर के भाई ने बयान में कहा था कि सुनंदा का उन्हें 8 जनवरी 2014 को मेल आया था उससे साफ जाहिर होता है कि वे तनाव में थी.
दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की करीबी और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह के बयान भी अदालत में पेश किए. नलिनी सिंह ने बयान में कहा कि सुनंदा ने उन्हें बताया था कि दुबई में शशि थरूर ने मेहर तरार के साथ रात बिताई थी. सुनंदा ने नलिनी सिंह से कहा था कि उन्होंने थरूर के बीबीएम चैट से मैसेज देखे हैं जिसमें मेहर तरार के साथ रोमांटिक मैसेज और उन्हें (सुनंदा) तलाक देने की बात कही गई थी. नलिनी सिंह के अनुसार, 16 जनवरी 2014 को टीवी शो देख रही थी तब सुनंदा का फोन आया और वे लगातार रो रही थीं. सुनंदा ने नलिनी सिंह ने बताया कि फ्लाइट में थरूर टॉयलेट गए तो उनका फोन चेक करने पर मेहर तरार के मैसेज मिले.
नौकर का बयान- किसी महिला को लेकर शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की हुई थी दुबई में लड़ाई
दिल्ली पुलिस ने नौकर के बयान भी कोर्ट के सामने पेश किए. नौकर ने अपने बयान में बताया था कि शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के बीच मेहर तरार को लेकर काफी लड़ाई होती थी. दुबई में भी दोनों के बीच इसी लड़की को लेकर झगड़ा हुआ था. नौकर के बयान के मुताबिक, सुनंदा ने कहा था कि वह साहब ( शशि थरूर ) को नहीं छोड़ेंगे. सुनंदा के दोस्त सुनील टकरू ने अपने बयान में बताया था कि पाकिस्तानी पत्रकार को लेकर सुनंदा का थरूर से झगड़ा हुआ था. उस समय गुस्से में सुनंदा ने थरूर को एक्सपोज करने की धमकी दी थी. जिसके बाद से वे पाकिस्तानी पत्रकार को लेकर काफी तनाव में थी.
सुनंदा के दोस्त सुनील टकरू ने अपने बयान में बताया था कि पाकिस्तानी पत्रकार को लेकर सुनंदा का थरूर से झगड़ा हुआ था. उस समय गुस्से में सुनंदा ने थरूर को एक्सपोज करने की धमकी दी थी. जिसके बाद से वे पाकिस्तानी पत्रकार को लेकर काफी तनाव में थी.
दिल्ली पुलिस ने कहा- सुनंदा पुष्कर ने या तो जहर पिया है या उन्हें दिया गया है
कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी जिक्र किया. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि सुनंदा के पोस्टमार्टम की पहली रिपोर्ट में अल्प्राजोलम प्वाइजनिंग की बात सामने आई थी. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया था कि सुनंदा के शरीर पर 15 चोट के निशान मौत के 12 घंटे पहले से भी 4 दिन पहले के थे. दिल्ली पुलिस ने अंदेशा जताया कि सुनंदा ने या तो जहर पिया है या जहर दिया गया है. क्योंकि न उन्हें कोई दिल की बिमारी थी और न ही डायबटीज. ऐसे में जहर या तो खाया गया या इंजेक्शन के जरिए दिया गया.
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि सुनंदा पुष्कर की अन नेचुरल डेथ है. फारेंसिक साइंस अटॉप्सी एनालिसिस रिपोर्ट बताती है कि सुनंदा मेंटल टेंशन में थी. काफी समय से खाना छोड़ दिया था और लगातार स्मोकिंग कर रही थीं. इस तथ्य के साथ दिल्ली ने कोर्ट में बहस पूरी की. दिल्ली पुलिस ने थरूर के खिलाफ कोर्ट से कहा कि अदालत चाहे तो इस मामले में हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज करने इजाजत दे सकती है. कोर्ट ने कहा कि थरूर मामले पर अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. इस दिन शशि थरूर के वकील अपना पक्ष रखेंगे.
वहीं दिल्ली पुलिस के वकील की दलील पर शशि थरूर के वीकल ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के वकील रिकॉर्ड में दर्ज बातों को अदालत के सामने रखें, उसके बाहर की बातें ना करें.
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…