Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shashi Tharoor Complaint against BJP: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चुनाव आयोग से की शिकायत, बोले- सबरीमाला मुद्दे का दुरुपयोग कर रही भाजपा

Shashi Tharoor Complaint against BJP: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चुनाव आयोग से की शिकायत, बोले- सबरीमाला मुद्दे का दुरुपयोग कर रही भाजपा

Shashi Tharoor Complaint against BJP: बीजेपी और सबरीमाला कर्म समिति के खिलाफ शशि थरूर ने शिकायत दर्ज की है. ये शिकायत 'धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने' के खिलाफ दर्ज की गई है. कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों द्वारा सबरीमाला भक्तों के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाने के बाद भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.

Advertisement
Shashi Tharoor Complaint against BJP
  • March 20, 2019 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

केरल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भाजपा और सबरीमाला कर्म समिति के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उनका कहना है कि दोनों ने ही भगवान अयप्पा के नाम पर कथित आचार संहिता का उल्लंघन किया और मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. ये शिकायत कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों द्वारा सबरीमाला भक्तों के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाने वाले पर्चे निर्वाचन क्षेत्र में बांटे जाने के बाद की गई है.

शशि थरूर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि थिरुवंतपुरपुरम लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और समिति की ओर से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया गया था. शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने www.bharatkemannkibaat.com पर एक पोस्टर साझा किया था जो सबरीमाला कर्म समिति के पर्चे पर छपा था और ये वहीं पर्चे हैं जिन्हें बांट कर मतदाताओं से अपील की गई साथ ही तिरुवनंतपुरम के कई घरों में मतदाताओं को पत्र लिखा गया था.

शिकायत में कहा गया है कि लोगों को दिए गए पत्र के जरिए भगवान अयप्पा के उपासकों की धार्मिक भावनाओं को सीधे तौर पर भड़काया जा रहा है. इन पत्रों से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति और छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत किया डा कहा है और विकृत किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें झूठे बयानों को जिम्मेदार ठहराया गया है.

शशि थरूर ने कहा, पर्चों में एमसीसी के भाग I [सामान्य आचरण] के पैराग्राफ (2) का स्पष्ट उल्लंघन है और भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 171 जी के दायरे का भी उल्लंघन है. उन्होंने कहा है कि आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है. उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

Goa Chief Minister Pramod Sawant: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जीता फ्लोर टेस्ट, विधानसभा में 20 वोट से साबित किया बहुमत

Mayawati will not Contest Lok Sabha 2019 Election: बसपा सुप्रीमो मायावती का ऐलान- नहीं लड़ूंगी लोकसभा 2019 चुनाव

Tags

Advertisement