Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मंगेतर से मिलने के लिए बिना पासपोर्ट प्लेन में घुसने की कोशिश करने लगा भारतीय, हुआ अरेस्ट

मंगेतर से मिलने के लिए बिना पासपोर्ट प्लेन में घुसने की कोशिश करने लगा भारतीय, हुआ अरेस्ट

इस सिविल इंजीनियर की पहचान आरके के तौर पर हुई है. एयरपोर्ट की दीवार फांदकर वह बिना पासपोर्ट प्लेन में घुसने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
  • February 8, 2018 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

शाहजाह. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे में घुस जाने वाले 26 वर्षीय भारतीय इंजीनियर को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सिर्फ प्लेन पकड़कर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने घर जाना चाहता था। इस सिविल इंजीनियर की पहचान आरके के तौर पर हुई है। एयरपोर्ट की दीवार फांदकर वह बिना पासपोर्ट (जो उसके मालिक ने जब्त कर लिया था) प्लेन में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद उसे शारजाह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

खलीज टाइम्स से बातचीत में उसने बताया, मैं एक आजाद इंसान हूं और हमारी जिंदगी भी। मैंने एेसा सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि मैं वापस भारत जाकर अपनी मंगेतर से मिलना चाहता हूं, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े। हालांकि यह मालूम नहीं हो पाया कि यह घटना कब की है।

शाहजाह शरिया कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज महमूद अबू बकर के सामने आरोपी ने कहा कि घटना के दिन वह अपनी सारी चीजें फ्लैट में छोड़कर रात में एयरपोर्ट चला गया। उसके पास सिर्फ उसका वॉलेट था। उसने तारों को पार किया और रनवे पर प्लेन में घुसने के लिए दौड़ पड़ा। उसने टिकट भी नहीं खरीदा, क्योंकि उसका पासपोर्ट उस कंपनी के पास था, जिसके लिए वह काम करता था। उसने कहा, मैंने फैसला किया कि या तो बिना पासपोर्ट के यात्रा करूंगा। अगर पकड़ा गया तो मुकदमे के दौरान कोर्ट से गुजारिश करूंगा कि मेरा पासपोर्ट वापस दिलाया जाए, ताकि यूएई से डिपोर्ट हो सकूं। रिपोर्ट के मुताबिक आरके ने कहा कि उसे एक सामान ढोने वाले ने देख लिया था, जिसके बाद वह गिरफ्तार हो गया। लेकिन बाद में बेल पर रिहा कर दिया गया।

उसने कहा कि वह यूएई में नर्क भरी जिंदगी जी रहा है और अपनी मंगेतर से बहुत प्यार करता है, लेकिन मिलने नहीं जा पा रहा था। उसने दावा किया कि कंपनी से भी उसने छुट्टी मांगी, लेकिन उसे संभालने वाला उसका रिश्तेदार छुट्टी नहीं दे रहा था।

https://www.youtube.com/watch?v=b6OzhGguedo

Tags

Advertisement