Inkhabar logo
Google News
Share Market Today: लाइफ-टाइम हाई पर शेयर बाजार, 72 हजार 720 पर पहुंचा सेंसेक्स

Share Market Today: लाइफ-टाइम हाई पर शेयर बाजार, 72 हजार 720 पर पहुंचा सेंसेक्स

नई दिल्ली: इस हफ्ते शेयर बाजार (Share Market Today) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी आज (12 जनवरी) पहली बार बाजार के दोनों सूचकांक हाई रिकॉर्ड पर बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स और निफ्टी 271 अंक की तेजी के साथ बंद हुए. तिमाही नतीजों और आईटी स्टॉक में जारी खरीदारी की वजह से बाजार को बढ़त मिली है.

ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स के शेयर (Share Market Today) आज हरे रंग में बंद हुए. वहीं, आईटी इंडेक्स 5%, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2% की तेजी देखने को मिली है. बात करें बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक की, तो ये आज 0.5 प्रतिशत के बढ़त पर बंद हुए.

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज निफ्टी पर इंफोसिस, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व लूटर स्टॉक रहे.

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज सेंसेक्स पर पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल रंग के निशान पर बंद हुए. वहीं, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे.


Also Read:

Tags

BSEcommodity marketDollar indexforex rateGIFT Nifty LIVEGold pricegold ratehindi newsIndia News In Hindiindian stock marketinkhabarMarketsmarkets newsmidcapsNews in HindiNiftynifty 50nifty 50 todayNifty Bank LIVEnifty liveNifty50 livenserupee dollarshare market liveShare Market Open TodayShare Market todayshare updatesmallcapsstockstock market liveStock Market Todaystock updateStocks
विज्ञापन