नई दिल्ली: आज शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखने को मिली. कल के दिन कारोबार में जबरदस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार में बिकवाली हावी पढ़ गई.
शेयर बाज़ार की गिरावट में निफ्टी 39 अंक लुढ़ककर 19,620 पर तथा और सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 66,065 पर कारोबार कर रह हैं. जानकारी के अनुसार शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन काफी उत्तार-चढ़ाव देखने को मिला. कल के दिन कारोबार में जबरदस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार में बिकवाली हावी पढ़ गई. कारोबार के अंतिम पड़ाव में 440.38 अंक (0.66%) की गिरावट के साथ 66,266.82 अंक पर बंद हुआ. 118.40 अंक (0.60%) के नुकसान सहित 19,659.90 अंक पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कल बंद हुआ.
सेंसेक्स की बात की जाए तो सन फार्मा के शेयर में सबसे अधिक तेज़ी रही. 6.25% की बड़ी गिरावट, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में दर्ज हुई है. निफ्टी के कुल 50 शेयरों में से 21 शेयरों में चढ़ाव और बाकी के 29 में गिरावट हुई है. निफ्टी के सिप्ला में जबरदस्त रूप से 9.78% की तेजी दर्ज हुई.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज प्रमुख शोधकर्ता विनोद नायर का कहना है कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला बाज़ार की उम्मीदों के अनुरूप है. मंदी की आशंका का दूर होना अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सकारात्मक रुख की वजह है. अंदाजन 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर नीचे आया है. बुधवार को टेक महिंद्रा ने बताया कि उनका शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत घटकर जून तिमाही में जून तिमाही में रह गया है.
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग में मजबूती आई है और चीन के शंघाई कम्पोजिट को नुक्सान हुआ है. शुरुआती कारोबार क्र दौरान यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिला. बुधवार को अमेरिकी बाजार में डाऊ जोन्स को लाभ हुआ जबकि एसएंडपी 500 नुकसान में रहा. शेयर बाजार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक़, बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशक को बाज़ार में शुद्ध लिवाल रहे और 922.84 करोड़ के शेयर्स की खरीदी की.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…