LJD Merge With RJD: राजद में अपनी पार्टी का विलय करेंगे शरद यादव, कभी लालू यादव के धुर-विरोधी थे

LJD Merge With RJD:

नई दिल्ली, जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का बिहार के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के साथ विलय (LJD Merge With RJD) करने का ऐलान किया है. शरद यादव ने अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च को एलजेडी पार्टी का आरजेडी में विलय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से जनता परिवार को मजबूती मिलेगी.

खराब सेहत की वजह से लिया फैसला

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के इस फैसले को उनकी खराब सेहत से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दे कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू-राजद-कांग्रेस के गठबंधन को मिली जीत के बाद शरद यादव और लालू यादव की जोड़ी को भविष्य में बड़े राजनीति तस्वीर के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन सिर्फ दो साल बाद ही नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली. जिसके बाद नाराज शरद यादव ने जेडीयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का गठन कर लिया था. अब इस फैसले के बाद ये माना जा रहा है कि शरद यादव अपनी राजनीतिक पारी को विराम देना चाहते है.

कभी लालू यादव धुर-विरोधी थे

गौरतलब है कि जेपी आंदोलन के बाद बिहार में लालू यादव, शरद यादव, रामविलास पासवान और नीतीश कुमार के रूप में कई बड़े नेता सामने आए. जनता परिवार में एक वक्त ये सभी नेता एक ही दल में शामिल थे. लेकिन बाद में 1997 में चारा घोटाला में नाम सामने आने के बाद लालू यादव ने जनता दल से बाहर निकल कर अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बना ली. इसके बाद शरद यादव ने नीतीश कुमार के साथ मिलकर 2005 में लालू यादव के लंबे शासन का अंत कर बिहार में नई सरकार बनाई थी. लालू यादव को हराने के लिए शरद यादव ने भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में भी शामिल होने से गुरेज नहीं किया था।

 

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

 

 

Tags

BiharBihar Politicsbihar politics updatehindi newsJanata Daljdulalu prasadLalu Prasad YadavLalu yadavLJD
विज्ञापन